यूनिफेस्ट के लिए ऑनलाइन होगा रजिस्ट्रेशन, BRABU के पास संग्रहित रहेगा डाटा

BRABU के कॉलेजों में ऑफलाइन मोड में नहीं भरे जाएंगे फॉर्म, चयनित विद्यार्थियों की सूची ऑनलाइन प्रदर्शित होगी

By Anand Shekhar | June 17, 2024 5:15 AM

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय (BRABU) की ओर से होने वाले इंटर कॉलेज युवा महोत्सव के लिए अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा. विभिन्न कॉलेजों और पीजी विभागों में अध्ययनरत विद्यार्थी विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

इसके लिए विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट brabu.ac.in पर जाना होगा. यहां इवेंट्स कॉलम में तीसरे स्थान पर यूनिफेस्ट रजिस्ट्रेशन का विकल्प मिलेगा. इसमें कॉलेज का नाम, छात्र का नाम, माता-पिता का नाम, अपना और अभिभावक का नंबर, क्लास, विषय, रजिस्ट्रेशन नंबर, आयु, रक्त समूह, इनरॉलमेंट नंबर, आधार नंबर, इमेल एड्रेस दर्ज करना होगा. स्टूडेंट् को वेजिटेरियन या नॉन वेजिटेरियन हैं यह भी बताना होगा.

अपना पूरा पता दर्ज करने के बाद बेसिक डिटेल्स का कॉलम पूरा हो जाएगा. इसके बाद ड्रामा, फाइन एंड आर्ट्स, म्युजिकल, डांस समेत पांच विधाओं का विकल्प मिलेगा. इसमें से अधिकतम तीन विधाओं में प्रतिभागिता कर सकते हैं. आवेदन करने वाले की स्कैन की गयी कॉपी भी पोर्टल पर अपलोड करना होगा.

विश्वविद्यालय की ओर से बताया गया है कि पहले कॉलेजों को ऑफलाइन मोड में फॉर्म भेजा जाता था. उसे विद्यार्थियों के बीच वितरित कर वापस लेकर विश्वविद्यालय भेजा जाता था. इसमें अधिक समय बीत जाता था. ऐसे में विश्वविद्यालय ने वेबसाइट पर ही सीधे आवेदन करने का विकल्प दे दिया है. इससे विद्यार्थियों का डाटा सीधे विश्वविद्यालय को प्राप्त हो जाएगा. इस अनुसार आयोजनों की तैयारी की जा सकेगी. जिन विद्यार्थियों का चयन विश्वविद्यालय स्तर पर होगा. उनकी सूची भी विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी.

Next Article

Exit mobile version