22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर में अग्निवीर बहाली के लिए होगा नया रजिस्ट्रेशन, उत्तर बिहार के 8 जिलों के युवा हो सकते हैं शामिल

सैन्य अधिकारी ने बताया कि युवाओं के पास बहाली में शारीरिक दक्षता की जांच की बाधा को पार करने का भी अवसर है. उनके पास अभी प्रयाप्त समय है. वे फील्ड में जमकर पसीना बहाएंगे, तो उनकी मेहनत रंग लायेगी और वे सफल होंगे.

वैसे अभ्यर्थी जो नवंबर 2022 में हुई अग्निवीर बहाली प्रक्रिया में किसी कारण वश शामिल नहीं हो सके थे, उनके लिए सेना ने एक और मौका देने की योजना बनायी है. इसकी कवायद शुरू हो गयी है. फरवरी में एक बार फिर से अग्निवीर बहाली की नयी प्रक्रिया के रजिस्ट्रेशन के लिए सेना अपना वेबसाइट शुरू करेगी. इसमें इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए सेना की ओर से जल्द नोटिफिकेशन जारी होगा.

फरवरी से शुरू हो सकती है प्रक्रिया 

सैन्य सूत्रों की मानें, तो मुजफ्फरपुर भर्ती बोर्ड में पुन: अग्रिवीर बहाली की प्रक्रिया फरवरी से शुरू हो सकती है. इसका नोटिफिकेशन जल्द जारी कर दिया जायेगा. इसकी बहाली प्रक्रिया मार्च में संभावित है. इसमें अग्निवीर जनरल ड्यूटी, क्लर्क-एसकेटी, टेक्निकल और ट्रेड्समैन श्रेणी के लिए बहाली होगी. यह पुरुषों के लिए होगी. मुजफ्फरपुर सेना भर्ती बोर्ड के अधीन मुजफ्फरपुर के अलावा पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, दरभंगा, मधुबनी और समस्तीपुर जिले शामिल हैं.

सेना से जुड़ने व अग्निवीर बनने को बेहतर मौका

सैन्य अधिकारियों ने बताया कि अग्निवीर की पहली बार बहाली नंबर 2022 में हुई थी. इसमें करीब डेढ़ लाख युवाओं ने आवेदन किया था. हालांकि, बहाली के दौरान 70 हजार अभ्यर्थी चक्कर मैदान पहुंचे थे. उस वक्त अभ्यर्थी काफी असमंजस में थे. उनके अंदर कई तरह की भ्रांतियां थीं. अब ये भ्रांतियां खत्म हो चुकी हैं. वैसे अभ्यर्थी बहाली में फिर से शामिल हो सकते हैं. इसी वजह से सेना एक बार फिर से अग्निवीर बहाली प्रक्रिया शुरू कर रही है.

जमकर तैयारी कर लें युवा

सैन्य अधिकारी ने बताया कि युवाओं के पास बहाली में शारीरिक दक्षता की जांच की बाधा को पार करने का भी अवसर है. उनके पास अभी प्रयाप्त समय है. वे फील्ड में जमकर पसीना बहाएंगे, तो उनकी मेहनत रंग लायेगी और वे सफल होंगे. युवा जमकर तैयारी करें और फरवरी की प्रक्रिया में शामिल हों.

Also Read: Sarkari Naukri: आइटीआइ पास छात्रों को अग्निवीर में मिलेगी प्राथमिकता, जानें कैसे होगी बहाली
15 फरवरी के बाद आयेगा रिजल्ट

नवंबर 2022 में चक्कर मैदान में अग्निवीर की बहाली प्रक्रिया संपन्न हुई थी. इसमें अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता और मेडिकल जांच की गयी थी. इसके बाद सफल 2418 अभ्यर्थी 15 जनवरी 2023 को चक्कर मैदान में लिखित परीक्षा में शामिल हुए थे. इनका रिजल्ट 15 फरवरी 2023 के बाद आने की संभावना है. वहीं मार्च तक सभी को प्रशिक्षण केंद्र भेजने की योजना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें