अमरनाथ यात्रा के लिए 600 रजिस्ट्रेशन

पीएनबी व एसबीआइ में अप्रैल से ही शुरू है निबंधन

By Prabhat Khabar News Desk | July 3, 2024 8:11 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर शिवभक्तों के लिए अमरनाथ यात्रा सबसे बड़ी यात्राओं में से एक है. इसके लिए निबंधन अप्रैल से ही शुरू है. शहर के पीएनबी अघोरिया बाजार व एसबीआइ रेडक्रॉस शाखा में इसका निबंधन हो रहा है. बुधवार तक करीब छह सौ श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा के लिए निबंधन करा चुके हैं. जुलाई तक का निबंधन लगभग समाप्त हो चुका है. इस यात्रा के लिए एक दिन में अधिकतम 20 लोगों का ही निबंधन हो सकता है. दस निबंधन बालटाल रूट व दस निबंधन पहलगाम रूट से होता है. इसमें निबंधन कराने के लिए मुजफ्फरपुर के अतिरिक्त आसपास के जिलों से भी लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराये हैं. कई लोगों ने 10 से 20 लोगों के समूह में अपना निबंधन कराया है. निबंधन कराने के लिए लोगों को सबसे पहले सदर अस्पताल में कम से कम तीन डॉक्टर से जांच कराकर मेडिकल फिटनेस का सर्टिफिकेट लेना होता है. इसके बाद वह सर्टिफिकेट लेकर श्रद्धालु बैंक पहुंचते हैं जहां उसके आधार पर उनका 150 रुपये चालान शुल्क लगता है. इसके बाद उनके आधार कार्ड के साथ बायोमिट्रिक कर रजिस्ट्रेशन किया जाता है. पीएनबी अघोरिया बाजार (एलआइसी) शाखा के मुख्य प्रबंधक संजीव कुमार ने बताया कि इसमें निबंधन का एक मानक तय है, जिसके अनुसार श्रद्धालु अपना निबंधन कराते है. जुलाई माह तक का निबंधन लगभग समाप्त हो चुका है. पहलगाम का रास्ता सुगम, बालटाल का कठिन अमरनाथ जाने के लिए दो रास्ते हैं एक पहलगाम और दूसरा बालटाल होकर. दोनों यात्रा श्रीनगर से ही शुरू होती है. पहलगाम का रास्ता लंबा अधिक है, वहीं बालटाल का शॉर्ट रास्ता है. लेकिन श्रद्धालु पहलगाम के रास्ता को प्राथमिकता देते है, क्योंकि यह रास्ता बालटाल की तुलना में सुगम है. बालटाल के रास्ते में सीढ़ी की खड़ी चढ़ाई है जहां बुजुर्ग, ज्वाइंट पेन वाले श्रद्धालु के लिए कठिनाई होती है. यही कारण है कि अधिकांश लोग पहलगाम के रास्ते को प्राथमिकता देते हैं. जगह खाली नहीं होने की स्थिति में बालटाल के रास्ते का निबंधन कराते हैं. वहीं युवा वर्ग बालटाल के रास्ते को प्राथमिकता देते हैं. उनके लिए यह रास्ता एडवेंचर्स की तरह होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version