पाेर्टल की समस्या से बीटेक के स्टूडेंट का रजिस्ट्रेशन नहीं

पाेर्टल की समस्या से बीटेक के स्टूडेंट का रजिस्ट्रेशन नहीं

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2024 6:48 PM
an image

मुजफ्फरपुर.

पोर्टल पर तकनीकी समस्या के कारण, एमआइटी के कंप्यूटर साइंस ब्रांच में नामांकित बीटेक के विद्यार्थियों का अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं हो सका है. प्रथम सेमेस्टर में नामांकन के बाद सभी ब्रांच के छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन विवि में होता है. एमआइटी में इसी शैक्षणिक सत्र में कंप्यूटर साइंस समेत अन्य कोर्सों की शुरुआत हुई है. जानकारी के अनुसार रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर कंप्यूटर साइंस का नाम ही प्रदर्शित नहीं हो रहा है. पिछले दिनों शुरू हुई रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में आयी समस्या की जानकारी काॅलेज को दी गयी. इसके बाद फिलहाल काॅलेज में छुट्टियां चल रही हैं. काॅलेज की ओर से बताया गया है कि इसकी शिकायत विवि को की गयी है. इससे छात्र-छात्राओं की परेशानी लगातार बढ़ रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version