बहन को दुल्हन की जोड़ा में देखने का सपना लिए दुनिया को अलविदा कह गया रेहान

बहन को दुल्हन की जोड़ा में देखने का सपना लिए दुनिया को अलविदा कह गया रेहान

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 1:09 AM

: 27 दिसंबर को तय थी बहन की शादी:

मुंबई से रेहान को जाना था अहमदाबाद

संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बहन को दुल्हन का जोड़ा में देखने का सपना संजोए मो. रेहान कुरैशी दुनिया को अलविदा कह गये. उसकी मौत की खबर जैसे ही उसके परिवार के सदस्यों को बुधवार की देर रात डेढ़ बजे मिली कि शादी की खुशियां मातम में बदल गयी. रेहान की बहन अमैया प्रवीण की 27 दिसंबर को शादी होने वाली थी. परिवार के सभी सदस्य शादी की तैयारी व खरीदारी में जुटे हुए थे. रेहान मुंबई से काम खत्म करके बुधवार की रात अहमदाबाद जाने वाला था. वहां, खरीदारी करके घर वापस लौटता और शादी की तैयारी में जुट जाता. लेकिन, होनी को कुछ और ही मंजूर था. मुंबई वोट हादसे ने उसके परिवार की खुशियां छीन ली. जिस घर में शादी की गीत व शहनाई गूंजती, वहां मातमी सन्नाटा पसर गया. बहन अमैया प्रवीण व मां अकबरी खातून के रो- रोकर आंख के आंसू सूख गए है.

– भाई के व्हाट्सएप पर 3:30 में भेजी थी समुद्र की तस्वीर

रेहान के भाई मो. उमर कुरैशी ने बताया कि जब भी उसके भाई टूर पर जाते थे तो हमेशा होटल में रुके थे. इस वजह से वह ज्यादा कॉल नहीं कर पाते थे. मोबाइल पर ही व्हाट्सएप के माध्यम से चैटिंग करते रहते थे. हादसे से 15 मिनट पहले ही उसके भाई ने व्हाट्सएप पर 51 सेकंड का वीडियो भेजा था. इसमें समुद्र के बीचो- बीच वह वोट पर जा रहा है. समुद्र में बड़े- बड़े जहाज दिख रहे हैं. सफेद रंग की पक्षियां उतरी हुई दिखाई दे रही है.

: परिवार के हर सदस्यों का डिमांड पूरा करता था रेहान

रेहान के पिता बेटे की मौत की खबर सुनकर बहदवास हो गए है. उन्होंने बताया कि 15 साल की उम्र से ही उसका बेटा नौकरी कर रहा था. परिवार के सभी सदस्यों की हर डिमांड पूरी करता था. किसी के चेहरे पर उदासी नहीं देखना चाहता था. उसपर शादी का कई बार दबाव बनाया लेकिन, वह बस एक ही बात कहता था कि पहले बहन की शादी करेगा, इसके बाद ही वह अपनी शादी करेगा.

– इमानदारी के कारण वह मालिक का बन गया था चहेता

रेहान के साथ काम करने वाले उसके दोस्तों ने बताया कि वह अपनी इमानदारी के कारण अपने मालिक का चहेता बन गया था. जब ही माल की बुकिंग या खरीदारी करनी होती थी तो उसको ही भेजा जाता था. साल में तीन से चार बार वह खरीदारी के लिए बाहर जाता था. रेहान की मौत की खबर सुनने के बाद उसके साथ काम करने वाले लोगों का उसके घर पर आने- जाने का तांता लगा रहा. मोहल्ले के जनप्रतिनिधि भी इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ खड़े थे.

: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने पांच लाख मुआवजा की घोषणा की

वोट हादसे में मरने वाले लोगों के परिवारों को पांच- पांच लाख रुपये मुआवजा में देने की महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फडणवीस ने घोषणा की है. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी घटना पर दुख प्रकट करते हुए दो- दो लाख रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष से देने की घोषणा की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version