12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीआरएबीयू : वोकेशनल कोर्स की परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी

विश्वविद्यालय ने जारी किया वोकेशनल कोर्स की परीक्षाओं का कार्यक्रम

– 25 जून से शुरू होकर 14 जुलाई तक चलेगी थ्योरी और प्रायोगिक विषय की परीक्षाएं -परीक्षा शुरू होने से एक सप्ताह पहले काॅलेजों में वितरित किया जाएगा एडमिट कार्ड मुजफ्फरपुर. बीआरएबीयू ने विभिन्न कॉलेजों में संचालित वोकेशनल कोर्स की परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है. परीक्षा इसी महीने शुरू होगी. संबंधित कॉलेजों को कार्यक्रम भेज दिया गया है. सभी कोर्स की परीक्षाएं विश्वविद्यालय के परीक्षा भवन में संचालित की जाएंगी. दो पालियों में परीक्षा होगी. वहीं वाइवा वायस और प्रायाेगिक परीक्षा का भी कार्यक्रम जारी किया गया है. प्रतिष्ठा के पेपर को दो ग्रुप में बांटा गया है. सीएनडी, इंडस्ट्रियल केमेस्ट्री, आइएमबी, बायोटेक और आइएफएएफ को ग्रुप में शामिल किया गया है. इन कोर्स के प्रथम वर्ष सत्र 2023-26 के ऑनर्स पेपर की परीक्षा 28 जून से एक जुलाई तक चलेगी. वहीं सब्सिडयरी पेपर तीन से 10 जुलाई तक लिया जाएगा. 11 से 14 के बीच होम सेंटर पर प्रायोगिक परीक्षा होगी. इन्हीं कोर्स में सत्र 2022-25 में नामांकित द्वितीय वर्ष के स्टूडेंट्स 29 जून से दो जुलाई तक ऑनर्स पेपर और चार से 11 जुलाई तक सब्सिडयरी पेपर की परीक्षा होगी. 12 से 15 तक गृह केंद्र पर प्रायोगिक परीक्षा ली जाएगी. सत्र 2021-24 के तृतीय वर्ष के स्टूडेंट्स ग्रुप ए में शामिल सीएनडी, इंडस्ट्रियल केमेस्ट्री के पेपर संख्या पांच, छह और सात व ग्रुप बी में शामिल आइएमबी, बायोटेक और आइएफएएफ के पेपर सात, आठ और नौ की परीक्षा 28 जून से चार जुलाई तक देंगे. 13 से 16 जुलाई को इनकी प्रायोगिक परीक्षा ली जाएगी. एमएससी फिश एंड फिशरीज कोर्स के प्रिवियस 2023-25 और फाइनल 2022-24 की परीक्षा 26 जून से नौ जुलाई तक चलेगी. वहीं प्रायोगिक परीक्षा 10 से 12 जुलाई तक चलेगी. परीक्षा शुरू होने के एक सप्ताह पहले संबंधित कॉलेजों में एडमिट कार्ड दिया जाएगा. ——————— फैशन डिजाइनिंग की 28 और फूड साइंस की परीक्षा 26 से : मुजफ्फरपुर. फैशन डिजाइनिंग काेर्स के प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष की परीक्षा 28 जून से शुरू होगी. चार जुलाई तक परीक्षा चलेगी. वहीं फूड साइंस एंड क्वालिटी कंट्राेल कोर्स की परीक्षा 26 जून से शुरू होकर नौ जुलाई तक चलेगी. प्रायोगिक परीक्षा 11 जुलाई को ली जाएगी. बिलीस पाठ्यक्रम के सत्र 2023-24 की परीक्षा 28 जून से शुरू होकर चार जुलाई तक चलेगी. पांच से छह जुलाई तक प्रायोगिक परीक्षा ली जाएगी. आइटी, एका.टैक्स और योगा के सत्र 2019-22 और 2020-23 की परीक्षा 28 जून से दो जुलाई तक चलेगी. इसका लैब और वाइवा एलएन कॉलेज भगवानपुर में तीन जुलाई को होगा. ———————– रशियन कोर्स से कई अन्य कोर्स का शिड्यूल मैच हुआ, बदलेगी तिथि : पीजी डिप्लोमा इन रशियन के सत्र 2023-25 के द्वितीय सेमेस्टर और सर्टिफिकेट कोर्स इन रशियन के द्वितीय सेमेस्टर सत्र 2023-24 की परीक्षा 28 जून से शुरू हो रही है. तीन जुलाई तक परीक्षा चलेगी. इस विभाग के सर्टिफिकेट कोर्स में नामांकित अन्य कोर्स में भी शामिल हैं. ऐसे में दोनों परीक्षाओं के लिए एक ही तिथि और पाली का कार्यक्रम जारी किया गय है. विद्यार्थियाें की ओर से कार्यक्रम में बदलाव करने की मांग की गयी है. परीक्षा विभाग की ओर से तिथि मांगी गयी है. कहा गया है कि रशियन की संबंधित तिथि की परीक्षा का कार्यक्रम बदला जाएगा. ———————— एमबीए और एमसीए का भी जारी किया गया कार्यक्रम : एमसीए सत्र 2023-26 के द्वितीय, सत्र 2022-25 के चौथे औ 2021-24 के छठे सेमेस्टर की प्रायोगिक परीक्षा 25 जून से 29 जून तक चलेगी. वहीं एक जुलाई से 11 जुलाई तक विश्वविद्यालय में परीक्षा होगी. बीबीए-बीसीए सत्र 2023-26 के द्वितीय, 2022-25 के चौथे और 2021-24 के छठे सेमेस्टर की परीक्षा 26 जून से शुरू होकर 13 जुलाई तक चलेगी. 29 जून से तीन जुलाई के बीच लैब और वाइवा होगा. वहीं प्रोजेक्ट रिपोर्ट और वाइवा 24 जून से 27 जून के बीच लिया जायेगा. एमबीए सत्र 2023-25 के द्वितीय और 2022-24 के चौथे सेमेस्टर के स्टूडेंट्स की परीक्षा 28 जून से चार जुलाई तक चलेगी. ———————- मास कम्युनिकेशन की और हिंदी जर्नलिज्म की परीक्षा 28 से : बैचलर ऑफ मास कम्युनिकेशन के तीनों वर्ष और हिंदी जर्नलिज्म की परीक्षाएं 28 जून से शुरू होंगी. बीएमसी सत्र 2023-26 के प्रथम वर्ष, 2022-25 के द्वितीय वर्ष और 2021-24 के तृतीय वर्ष की ऑनर्स पेपर की परीक्षा चार जुलाई तक चलेगी. वहीं सब्सिडयरी पेपर पांच से नौ जुलाई तक संचालित किया जाएगा. 10 जुलाई को वाइवा होगा. वहीं हिंदी जर्नलिज्म की परीक्षा 28 जून से शुरू होकर एक जुलाई तक संचालित होगी. दो और तीन जुलाई को वाइवा वायस होगा. पीजी डीसीए फाइनल सत्र 2023-24 की परीक्षा 28 जून से दो जुलाई तक, पीजी डिप्लोमा इन यौगिक साइंस की परीक्षा 26 से 28 जून तक और प्रायोगिक परीक्षा 29 जून से तीन जुलाई तक संचालित किया जायेगा. टीएलसी कोर्स के तृतीय वर्ष की परीक्षा 28 जूप से एक जुलाई तक चलेगी. वहीं तीन और चार जुलाई को प्रायोगिक परीक्षा हाेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें