30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रह्मपुरा से महेश बाबू चौक तक जर्जर सड़क से मिलेगा छुटकारा, नये सिरे से होगा निर्माण

Muzaffarpur News: शहरवासियों को जल्द ही ब्रह्मपुरा से महेश बाबू चौक के बीच जर्जर सड़क से छुटकारा मिलने वाला है. इस सड़क का नए सिरे से निर्माण होना है. MIT स्पाइनल रोड प्रोजेक्ट के तहत इस रोड को तैयार किया जाएगा. करीब 70 लाख रुपए खर्च होंगे.

Muzaffarpur News: शहर में ब्रह्मपुरा से लेकर महेश बाबू चौक तक जर्जर सड़क को लेकर शहरवासी लंबे समय से जूझ रहे हैं. अब यह सड़क नये सिरे से बनेगी. मास्टिंग पिच से पहले सड़क पर बिटुमिनस कार्य होगा. ताकि, जो गड्डा हो गया है, उसे भरकर सड़क को समतल किया जा सके. स्मार्ट सिटी के एमआईटी स्पाइनल रोड प्रोजेक्ट के तहत इसका निर्माण होना है. पहले से जो डीपीआर बनी हुई है. इसके अनुसार, सड़क का निर्माण होने के साथ टूट जाएगी. इस कारण स्मार्ट सिटी कंपनी ने डीपीआर में संशोधन किया है. 

70 लाख रुपये की बढ़ेगी खर्च

नयी डीपीआर के अनुसार, लगभग 70 लाख रुपये की अतिरिक्त खर्च बढ़ेगी. इसके लिए प्रस्ताव 24 दिसंबर को हुई स्मार्ट सिटी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स मीटिंग में रखा गया. लेकिन, विभागीय प्रधान सचिव सह बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के अध्यक्ष ने डिटेल डीपीआर बनाने का आदेश दिया है. इसके बाद अगली मीटिंग में इस पर मंजूरी मिलेगी. बता दें कि अभी जो सड़क की स्थिति हो गयी है. वह काफी खराब है. जगह-जगह गड्ढे है. इससे इस रास्ते से आना-जाना लोगों के लिए मुश्किल बना है. लगभग डेढ़ किलोमीटर में सड़क के दोनों लेन की स्थिति काफी जर्जर बनी हुई है. 

मुजफ्फरपुर की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अभिषेक रमण को मिला सिटीज 2.0 का अतिरिक्त प्रभार 

बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की तरफ से सिटीज 2.0 के लिए स्मार्ट सिटी के ट्रैफिक प्रोजेक्ट के इंचार्ज अभिषेक रमण को चीफ इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी ऑफिसर के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इन्हें सिटीज 2.0 प्रोजेक्ट को बेहतर तरीके से कार्य कराने की जिम्मेदारी मिली है. बता दें कि सिटीज में 2.0 चयन मुजफ्फरपुर के होने में उन्होंने अपनी महती भूमिका निभाई है. तब से ये लगातार सिटीज 2.0 के प्रोजेक्ट को लेकर हो रहे वर्कशॉप सहित अन्य कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं.

ALSO READ: मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी NH पर हादसे में आएगी कमी! प्रशासन ने तैयार किया जबरदस्त प्लान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें