छह डिग्री पारा बढ़ने के बाद भी गर्मी से राहत, आज भी बारिश के आसार
छह डिग्री पारा बढ़ने के बाद भी गर्मी से राहत, आज भी बारिश के आसार
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
मौसम में हुए बदलाव से बीते 24 घंटे में छह डिग्री के करीब दिन का पारा बढ़ने के बाद भी लोगों के लिये राहत की स्थिति रही. शुक्रवार को मौसम साफ रहा, लेकिन दिन में बादलों की लुका-छिपी से लोगों को धूप की धमक का कम सामना करना पड़ा. दूसरी ओर मौसम विभाग की ओर से 15 मई तक का पूर्वानुमान जारी किया गया है. इसके तहत अगले 24 घंटे में हल्की बारिश की संभावना जतायी गयी है. वहीं तराई के जिलों में अधिकांश जगहों पर 48 घंटे तक बारिश होने का आसार है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार उसके बाद वर्षा की संभावना में कमी आयेगी. इस अवधि में अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं औसतन 14 से 16 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से पुरवा हवा चलेगी. दूसरी ओर मौसम विभाग के अनुसार बारिश के दूसरे दिन अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं जो सामान्य से 3.5 डिग्री कम रहा. न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 3.4 डिग्री कम रहा. जबकि बीते दिनों पारा 25 डिग्री के करीब पहुंच गया था. ऐसे में बीते तीन दिनों से सुबह और रात के समय लोगों को ठंड का एहसास हुआ. मौसम की स्थिति और बारिश की संभावना को देखते हुए किसानों को भी सतर्क किया गया है. अगले दो दिनों तक बारिश काे देखते हुए इस दौरान रबी मक्का की कटनी-दौनी नहीं करने की सलाह दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है