परीक्षा की तैयारी : वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की पुनरावृति से बढ़ेगा आत्मविश्वास
परीक्षा की तैयारी : वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की पुनरावृति से बढ़ेगा आत्मविश्वास
-विज्ञान विषय में बेहतर अंक प्राप्त करने के लिए विशेषज्ञ ने दिये टिप्स
मुजफ्फरपुर.
मैट्रिक की परीक्षा में अब कुछ ही दिन शेष रह गये हैं. छात्र-छात्राओं ने सिलेबस लगभग पूरा कर लिया है. अब वे रिवीजन में जुटे हैं. ऐसे में पढ़े हुए पाठों को रिजीवन कर आत्मविश्वास बढ़ाने का समय है. इसको लेकर उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय तितरा विशनपुर मुरौल के विज्ञान के शिक्षक अमरेंद्र कुमार बताते हैं कि बिहार बोर्ड के एग्जाम फरवरी में शुरू होने वाले हैं. अब छात्र-छात्राओं को रिवीजन पर पूरा फोकस करना चाहिए. विज्ञान विषय के सभी अध्यायों के वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को अधिक से अधिक पुनरावृति करने की आवश्यकता है. खासकर जीव विज्ञान में डायग्राम का काफी महत्त्व है.अभ्यास छात्रों को अवश्य करना चाहिए
अतः निश्चित रूप से पाचन तंत्र, श्वसन तंत्र, रक्त परिवहन रक्त परिवहन, तंत्रिका तंत्र, किडनी द्वारा रक्त के शुद्धिकरण इत्यादि का किरण आरेख निश्चित रूप से अभ्यास करें. रसायन शास्त्र और भौतिक शास्त्र में सभी विषयों के वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को अधिक से अधिक याद करें. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मॉडल प्रश्न पत्र भी जारी कर दिया गया है. इसके एक-एक प्रश्नों का अभ्यास छात्रों को अवश्य करना चाहिए. धैर्य व आत्मविश्वास के साथ अध्ययन करें. अगर कोई बात समझने में समस्या हो रही है, तो शिक्षक से पूछें. जबतक उसे ठीक से समझ न लें बार-बार सवाल पूछें. शुरुआत में अपनी पूरी सिलेबस को समाप्त करें. अपनी हैंडराइटिंग को सुधारने का प्रयास करें. सभी विषय का खुद का नोट्स तैयार करें. पढ़ाई करने का एक रूटीन तैयार करें. पिछले साल का प्रश्न पत्र जरूर हल करें. मॉडल पेपर से तैयारी जरूर करें.स्पष्ट शब्दों में दें उत्तर :
शिक्षक अमरेंद्र बताते हैं कि बच्चों को स्पष्ट शब्दों में अपने उत्तर लिखने चाहिए. प्रश्न में जो पूछा जा रहा है. हमें उन्हीं बिंदुओं को अपने उत्तर में फोकस करना चाहिए. डायग्राम, चार्ट और उदाहरण से अपने उत्तर को और बेहतर बना सकते हैं.इन टिप्स का भी करें पालन
1. भौतिक विज्ञान में प्रकाश का परावर्तन अपवर्तन तथा विद्युत धारा से ज्यादा प्रश्न पूछे जाते हैं. 2. रसायन शास्त्र में रासायनिक अभिक्रिया,कार्बन तथा उसके यौगिक, एवं अम्ल भस्म कर पर विशेष फोकस बनाए रखें.3. जीव विज्ञान में पोषण ,परिवहन,जनन,अनुवांशिकता से ज्यादा प्रश्न पूछे जाते हैं इसके साथ ही डायग्राम का पूर्व अभ्यास अवश्य कर ले.4.पिछले दो-तीन वर्षों में पूछे गए प्रश्न पत्रों पर भी नजर दोहराएं और उनका भी आकलन अवश्य करें.
5. कमजोर विषय और टॉपिक पर ज्यादा फोकस करें .6. टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई करें तथा पढ़ाई के लिए एकांत और शांत जगह का चयन अवश्य करें .7.मॉडल प्रश्न पत्रों को हल करके अपने तैयारी का आकलन करते रहें .
8.प्रतिदिन विज्ञान विषय से संबंधित 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को जरूर से जरूर हल करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है