वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
शहरी क्षेत्र में चल रहे वैध व अवैध निर्माण कार्यों की अब गहनता से जांच होगी. सशक्त स्थायी समिति की मीटिंग में लिये गये निर्णय के बाद नगर आयुक्त ने जांच को कई टीमें बना दी है. सहायक प्लानिंग ऑफिसर के साथ-साथ सभी तहसीलदार, अंचल निरीक्षक और वार्ड जमादार को अपने-अपने इलाके में चल रहे वैध, अवैध निर्माण की जानकारी देने को कहा गया है. अगर कोई सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किये हुए है, तो इसकी भी जानकारी देनी है. तहसीलदार, अंचल निरीक्षक व वार्ड जमादार को सहायक टाउन प्लानर पर्यवेक्षक के माध्यम से रिपोर्ट देने का आदेश दिया गया है. बता दें कि शहर के हर गली-मोहल्ले व प्रमुख सड़क किनारे निर्माण चल रहा है. इसमें आधे से अधिक निर्माण नगर निगम से नक्शे की स्वीकृति के बिना चल रहा है. जिनका नक्शा स्वीकृत है. वे नियम का पालन किये बिना निर्माण कर रहे हैं. ऐसे में सरकारी जमीन, सड़क व नाला पर अतिक्रमण करने की सबसे ज्यादा शिकायत मिलती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है