प्लेटफॉर्म हैंड ओवर नहीं करने की रिपोर्ट
जंक्शन पुनर्विकास योजना के तहत प्लेटफॉर्म 7 व 8 पर बुधवार को भी निर्माण कार्य चल रहा था.
मुजफ्फरपुर. जंक्शन पुनर्विकास योजना के तहत प्लेटफॉर्म 7 व 8 पर बुधवार को भी निर्माण कार्य चल रहा था. जबकि रेलवे की ओर से दी गयी समय सीमा 10 दिसंबर को ही समाप्त हो गयी. मामले में स्थानीय रेलवे प्रबंधन की ओर से मंडल के अधिकारियों को रिपोर्ट की गयी है. जिसमें दोनों प्लेटफॉर्म पर काम चलने और हैंड ओवर नहीं करने की जानकारी दी गयी है. हाल ही में इस मामले में सोनपुर मंडल के डीआरएम की ओर से तय समय पर काम खत्म करने को लेकर निर्देश दिया गया था. हालांकि अभी तक समय विस्तार की भी कोई सूचना नहीं जारी की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है