अधिवक्ता को हथकड़ी लगा कर घुमाने की मांगी रिपोर्ट
अधिवक्ता को हथकड़ी लगा कर घुमाने की मांगी रिपोर्ट
मुजफ्फरपुर. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने अधिवक्ता को हथकड़ी लगा कर घुमाने की रिपोर्ट मांगी है. सिविल कोर्ट के अधिवक्ता हरे कृष्ण कुमार उर्फ माधव को पिछले वर्ष 24 जुलाई को गायघाट थाने की पुलिस ने थाना की हाजत में बंद कर पीटा था. हथकड़ी लगाकर सिविल कोर्ट कैंपस में घुमाये जाने का भी आरोप है. इस मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने बिहार मानवाधिकार आयोग से मामले की जांच कर कार्रवाई करने को कहा है. बिहार राज्य मानवाधिकार आयोग ने मामले को काफी गंभीर माना है और एसएसपी से इस बाबत रिपोर्ट मांगी है.