वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर वासगीत पर्चाधारियों को दखल दहानी नहीं कराने के कई मामले आए हैं. इसके बाबत एसडीओ पश्चिमी ने क्षेत्र के सीओ को एक सप्ताह के भीतर ऐसे मामलों की रिपोर्ट देने को कहा है. सीओ से कहा है कि लंबित मामलों को तीन सप्ताह के भीतर निबटारा करते हुए रिपोर्ट दें. यह भी प्रमाण पत्र दें कि उनके क्षेत्र के सितंबर से पूर्व निर्गत सभी पर्चाधारियों को दखल कब्जा करा दिया गया है. इसके बाद अगर कोई मामला उनके क्षेत्र में लंबित पाया जाता है तो जवाबदेही तय करते हुए सीओ के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. बताया गया कि आये दिन ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिसमें पता चल रहा कि सीओ ने वासगीत पर्चा तो दे दिया है, लेकिन उन पर्चाधारियों को दखल कब्जा नहीं प्राप्त हो रहा है. सीओ द्वारा पर्चा देने के साथ उक्त जमीन पर दखल कब्जा दिलाये जाने की भी कार्रवाई की जानी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है