-विकास की योजनाओं की समीक्षा में डीएम ने दिये निर्देश-जिला प्रोजेक्ट मॉनीटरिंग ग्रुप की हुई समीक्षा, काम जल्द निपटाने को कहा
-योजनाओं में अवरोध को समन्वय से दूर कर समय पर पूरा करने में जुट जाएंमुजफ्फरपुर.
जिला में विकासात्मक व आधारभूत संरचना के निर्माण कार्य में तेजी लाने व विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित कर निर्माण में आ रहे अवरोध को दूर करने की बात डीएम ने कही. डीएम सुब्रत कुमार सेन जिला प्रोजेक्ट मॉनेटरिंग ग्रुप की बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जलजमाव की समस्या को हल्के में नहीं लें. इसे दूर करायें. प्रीपेड स्मार्ट मीटर कहां कितने लगे, इसकी रिपोर्ट दें. उन्होंने सभी अभियंताओं को अपने विभाग के कार्य में तेजी लाने व प्राक्कलन के अनुरूप गुणवत्ता के साथ ससमय पूरा करने का निर्देश दिया. इसमें ग्रामीण कार्य विभाग, पथ निर्माण, बिजली, राष्ट्रीय उच्च पथ, भवन निर्माण, पुल निर्माण, बाढ़ नियंत्रण, एलएइओ, एनटीपीसी, इंडियन ऑयल आदि के योजनाओं की समीक्षा की गई. एनएच 139 (डब्ल्यू) अदलवाड़ी से मानिकपुर खंड की परियोजना में 6 मौजा व 36.58 करोड़ की प्राक्कलित राशि है. इसके तहत चार मौजा आबुचक, अब्दुल रहीम,आनंदपुर सिंह, पीपरा गौस का दखल कब्जा दिया गया. दो करोड़ से अधिक की राशि का भुगतान हो चुका है. इसमें तेजी से भुगतान कराने को कहा गया. वहीं एनएच 139 डब्ल्यू) मानिकपुर से साहिबगंज खंड के परियोजना में कुल 36 मौजा, 183.7995 हेक्टेयर रकबा व 36 मौजा का पंचाट घोषित है. इसमें कुल 403 करोड़ का भुगतान होना है व 215 करोड़ से अधिक का भुगतान किया गया है. मामले में एसडीओ पश्चिमी को इस परियोजना के तहत आनेवाले अंचलों सरैया, पारू ,साहेबगंज का विजिट कर आवेदनों की समीक्षा करने तथा प्रगति लाने को कहा गया. वहीं 15 दिनों के भीतर न्यूनतम 10 करोड़ भुगतान करने को कहा.चंदवारा पुल कार्य : मापी की शुरुआत
बागमती विस्तारीकरण योजना फेज 2 के तहत 11 मौजा का अधिग्रहण किया जाना है जिसमें 11 मौजा का अधिसूचना निर्गत किया जा चुका है. अब तक 15 करोड़ का भुगतान कर चुके हैं. इसमें शेष मौजा के भुगतान की अपेक्षित कार्रवाई शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये गये. इधर, चंदवारा पुल का कार्य प्रारंभ करने के लिए मापी शुरू हुई है, तीन मौजा का दखल कब्जा दिया जा चुका है. चंदवारा चादर नंबर 2 का दखल कब्जा अधियाची विभाग को नहीं दिया गया है. इस पर जिला भू अर्जन पदाधिकारी ने बताया कि राशि उपलब्ध नहीं होने के कारण भुगतान बाधित है.बाजार समिति का जीर्णोद्धार जल्द करा लें
ग्रामीण कार्य विभाग का पांच वर्षों में बनी सड़कों की मरम्मती कराने हेतु डिविजनवार रोड का विस्तृत प्रतिवेदन तैयार किया गया है. इसमें जांच के लिए जिलास्तरीय अधिकारियों की टीम गठित करने का निर्देश दिया गया. बाजार समिति के जीर्णोद्धार व निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने को कहा गया. पथ निर्माण विभाग के तहत मानिकपुर से सकरी, चांदनी चौक से बखरी रोड के निर्माण की स्थिति जर्जर है. जलजमाव की समस्या होती है तथा कई बार दुर्घटनाएं भी हो जाती हैं. मामले में विभाग को कार्रवाई के निर्देश दिये गये.प्रीपेड स्मार्ट मीटर के लिए भ्रांतियां करें दूर
बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने की विस्तृत रिपोर्ट उपलब्ध कराने के साथ इसको लेकर लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिये गये. इसके अतिरिक्त मुजफ्फरपुर सुगौली दोहरीकरण रेल परियोजना, छपरा मुजफ्फरपुर नई रेल लाइन परियोजना, हाजीपुर सुगौली नई रेल लाइन परियोजना, बुडको की परियोजनाएं , मोतीपुर बरूराज पथ, अखाड़ाघाट जीरो माइल सड़क, मीनापुर राजपुर करचौलिया पथ की भी समीक्षा की गई. संबंधित अधिकारियों को जल्द कार्य पूरा करने के निर्देश दिये गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है