दौड़ते-भागते सेंटअप परीक्षा का प्रश्नपत्र लेने पहुंचे स्कूलों के प्रतिनिधि

दौड़ते-भागते सेंटअप परीक्षा का प्रश्नपत्र लेने पहुंचे स्कूलों के प्रतिनिधि

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 1:27 AM

12वीं की सेंटअप परीक्षा में अनुपस्थित हुए विद्यार्थी मुख्य परीक्षा से होंगे वंचित

4.30 की जगह 5.15 तक स्कूल में रहे शिक्षक, विभाग से साझा की अपनी परेशानी

मुजफ्फरपुर.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देश पर सोमवार को जिले के सभी उच्च माध्यमिक विद्यालयों व इंटर कॉलेजों में 12वीं की सेंटअप परीक्षा शुरू हो गयी. जिन 20 स्कूलों ने रविवार तक परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र व सामग्री प्राप्त नहीं की थी, उनपर कार्रवाई के आदेश और बच्चों को मुख्य परीक्षा से वंचित होने के भय से संबंधित स्कूलों के प्रतिनिधि दौड़ते-भागते शिक्षा भवन पहुंचे. 9.30 से परीक्षा शुरू होनी थी. इस बीच 9 बजे तक सभी छूटे हुए स्कूलों ने शिक्षा भवन से परीक्षा सामग्री प्राप्त कर ली. पहले दिन पहली पाली में भौतिकी, दर्शनशास्त्र, इंटरप्रन्योरशिप व फाउंडेशन कोर्स व दूसरी पाली में राजनीति विज्ञान, एकाउंटेंसी, रसायनशास्त्र, केमेस्ट्री और इलेक्टिव पेपर की परीक्षा ली गयी. छात्र-छात्राओं ने बताया कि तैयारी के अनुसार प्रश्नों का स्तर सामान्य था. मुख्य परीक्षा के पैटर्न पर ही प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिकाएं उपलब्ध करायी गयी हैं. परीक्षा के दौरान छात्र-छात्राओं की उपस्थिति भी दर्ज करायी गयी. बता दें कि इस परीक्षा में शामिल नहीं होने वाले स्टूडेंट्स का मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी नहीं होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version