14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सब जूनियर कुराश में बिहार टीम को चार कांस्य पदक

35 किग्रा से कम वजन वर्ग में बिहार का प्रतिनिधित्व किया

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर 4 से 6 अगस्त को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में आयोजित राष्ट्रीय सब जूनियर कुराश चैम्पियनशिप में बिहार राज्य की टीम ने चार कांस्य पदक जीते. राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 28 जुलाई को मुजफ्फरपुर में राज्य सब-जूनियर चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया था. जिसमें चयनित होकर 15 बालक तथा 6 बालिका की टीम राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने 3 अगस्त को ट्रेन से रवाना हुई. बालक टीम के कोच प्रवीण सिंह व बालिका टीम के कोच अतुल स्वरूप रहे. आदर्श राज ने 35 किग्रा से कम वजन वर्ग में बिहार का प्रतिनिधित्व किया. उन्हाेंने दिल्ली के खिलाड़ी को क्वार्टर फाइनल में हराकर कांस्य पदक जीता. वहीं हिमांशु पांडेय ने मध्य प्रदेश के खिलाड़ी को हराकर ब्रॉन्ज मेडल पाया. बालिका वर्ग में परिधि सिंह व खनिज सारा अली ने क्रमशः कांस्य पदक जीता. इस उपलब्धि पर राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि कपूर, सचिव विक्रांत कुमार अमेच्योर, कुराश एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष अजय निषाद, सचिव प्रशांत तिवारी, कोषाध्यक्ष प्रणव भूषण ने खिलाड़ियों को बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें