तीन जुलाई को समारोह में उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो.दिनेश चन्द्र राय करेंगे. विशिष्ट अतिथि बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता होंगे. इसके अलावा कॉलेज के पूर्व प्राध्यापक सहित अन्य लोगों को आमंत्रित किया है. प्राचार्य ने कहा कि कॉलेज के 125वें स्थापना दिवस समारोह में परिसर में 125 फलदार पौधे लगाए जायेंगे.
बिहार सरकार से कॉलेज में करोड़ों रुपये की परियोजनाएं चल रही हैं. इसके पूरा होने पर अगले कुछ महीने में कॉलेज का इन्फ्रास्ट्रक्चर उच्च श्रेणी का हो जायेगा. अब पूरा फोकस शैक्षणिक गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर है. क्वालिटी रिसर्च, पेटेंट, इनोवेशन व स्टार्टअप को बढ़ावा देना प्राथमिकता में शामिल है. बैठक में प्रो.गोपालजी, प्रो.राजीव झा, प्रो.राजीव, प्रो.एसआर चतुर्वेदी, प्रो.एनएन मिश्रा, डॉ साजिदा अंजुम, डॉ राजेश्वर, डॉ मुस्तफिज अहद, डॉ नवीन, डॉ ललित किशोर, डॉ सतीश, ऋषि सहित अन्य मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है