विकसित भारत का संकल्प, सीए दौड़ का हुआ आयोजन

विकसित भारत का संकल्प, सीए दौड़ का हुआ आयोजन

By Prabhat Khabar Print | July 1, 2024 1:26 AM

-भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान के 75 वर्ष पूरे होने पर कार्यक्रम मुजफ्फरपुर. भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान के 75 वर्ष पूरे हो गये. इस अवसर पर विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने हेतु विश्वव्यापी सीए दौड़ के तहत जिला शाखा की ओर से भी रविवार को दौड़ का आयोजन किया गया. मुजफ्फरपुर क्लब से आयोजित दौड़ का थीम विकसित भारत के लिए सीए रन रखा गया था. यह दौड़ सरैयागंज टावर, छाता बाजार, गरीब नाथ मंदिर, साहू मंदिर, कल्याणी, जवाहरलाल रोड, नवयुवक समिति, सूत्तापट्टी , समाहरणालय, भारत माता नमन स्थल होते हुए मुजफ्फरपुर क्लब पहुंची. यहां संगोष्ठी बतौर मुख्य अतिथि मेयर निर्मला साहू ने कार्यक्रम के स्वरूप व सफल आयोजन पर बधाई दी. संस्थान के समाज में योगदान को सराहनीय बताते हुए हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया गया. कार्यक्रम में संस्थान के मुजफ्फरपुर जिला शाखा के अध्यक्ष गोपाल प्रसाद तुलस्यान, सचिव शशि भूषण कुमार, कोषाध्यक्ष राकेश सिन्हा, सिकासा अध्यक्ष मनीष चावड़ा, अंकित अग्रवाल, नितिन बंसल, राहुल आनंद, कंचन बंसल, शिल्पी केजरीवाल, श्रेया रानी, लावण्या जैन, रजनीश, अंकित हिसारिया, वकार आजम, पंकज, सूरज अग्रवाल, आकाश बंका सहित काफी संख्या में सीए मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version