चरित्र, नैतिकता व ईमानदारी के बल पर समाज को बदलने का संकल्प
चरित्र, नैतिकता व ईमानदारी के बल पर समाज को बदलने का संकल्प
मकर संक्रांति मिलन व बुद्धिजीवी सम्मान समारोह में बोले एमएलसी ब्रजवासी औराई. बिहार युवा सेना व प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले रविवार को स्थानीय राम जेवर उच्च विद्यालय खेल मैदान में मकर संक्रांति मिलन समारोह एवं शिक्षक व बुद्धिजीवी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता समाजसेवी दीनबंधु क्रांतिकारी ने की़ स्वागत शिक्षक नेता सुधीर कुमार ने किया. मुख्य अतिथि विधान पार्षद बंशीधर ब्रजवासी ने कहा कि मेरी जीत राजनीति में नये अध्याय की शुरुआत व पुराने नेताओं के घर में आराम करने का संदेश है़ उन्होंने कहा कि वर्तमान में चल रहे भ्रष्टाचारियों को भगाने एवं संघर्ष करने वाले लोगों को आगे लाने के लिए आत्मविश्वास की आवश्यकता है़ अपने चरित्र, नैतिकता व ईमानदारी के बल पर किसी भी लड़ाई को आसानी से लड़ी व जीती जा सकती है़ आगे कहा कि आपकी तकलीफों को आपके घर का सदस्य ही समझ सकता है, इसलिए हमेशा चुनाव में संघर्ष करने वाले स्थानीय घर के लोगों को ही वोट दें, जो आपकी स्थिति बदलने में भूमिका निभा सके. उन्होंने वर्तमान शिक्षा प्रणाली पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिस प्रकार केंद्र सरकार वन नेशन वन इलेक्शन की बात करती है, उसी प्रकार सरकार संपूर्ण देश में समान शिक्षा प्रणाली लागू करे, ताकि एक रानी व भंगी के बेटे को एक समान शिक्षा मिल सके़ उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चापलूस अधिकारियों से घिरा हुआ बताते हुए बिहार की शिक्षा व्यवस्था पर चोट की. उन्होंने कहा कि बिहार में स्नातक रोजगार गारंटी योजना लागू कराना हमारा उद्देश्य है, जिसकी लड़ाई जल्द ही आरंभ हो जायेगी़ शिक्षा विभाग के अधिकारियों को खुलेआम खूब कड़ी खोटी सुनाते हुए शिक्षकों को अपमानित न करने की चेतावनी दी. स्वागत भाषण शिक्षक नेता संजय कुमार व प्रभात रंजन ने किया. वहीं समारोह को मुखिया सुमन नाथ ठाकुर, पैक्स अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी, सद्दाम हुसैन शिक्षक अमरेश सहनी, इमरान अलीमी, अकबर अली, सुबोध प्रसाद, उज्ज्वल कुमार, अशोक झा, राकेश साह समेत दर्जनों लोगों ने सम्बोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है