डाॅ. राम मनोहर लोहिया चौक से बदलो बिहार न्याय यात्रा का शुभारंभ औराई. भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने बुधवार को बदलो बिहार न्याय यात्रा की शुरुआत लोहिया चौक स्थित डाॅ. राम मनोहर लोहिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके की. इससे पहले कार्यकर्ताओं ने आइटीआइ गली से लोहिया पार्क तक जुलूस निकाला और सभा में बदल गयी़ इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि बदहाल बिहार को बेहतर बिहार बनाने के लिए न्याय यात्रा पूरे बिहार में शुरू की गयी है, जिसका मुख्य उद्देश्य भूमिहीनों को पांच डिसमिल जमीन, गरीबों को पक्का मकान, छह हजार से कम मासिक आय वाले को लघु उद्यमी योजना के तहत दो लाख रुपये सहायता, स्मार्ट मीटर का विरोध, गरीबों को कागज दुरुस्त होने तक सर्वे को रोके जाने समेत दो दर्जन जनसमस्याओं को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा किया. न्याय यात्रा औराई से मकसूदपुर, रतवारा, भलुरा, कटाई होकर उफरौली और फिर गायघाट होकर मुजफ्फरपुर की ओर बढ़ेगी. न्याय यात्रा में माले जिला सचिव कृष्णमोहन, राज्य कमेटी सदस्य जितेंद्र यादव, आरवाईऐ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आफताब आलम, प्रखंड संयोजक मनोज यादव, शत्रुघ्न सहनी, जिला कमेटी सदस्य रामबालक सहनी, रानी प्रसाद,रामनंदन पासवान, वीरेंद्र पासवान, विमलेश मिश्र, दीपक कुमार, मुकेश पासवान, जावेद अख्तर, प्रमुख राम, मनीष यादव, मरछिया देवी, शमशेर आलम आदि लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है