14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिवार नियोजन की जिम्मेदारी सिर्फ महिलाओं की नहीं : सीएस

परिवार नियोजन की जिम्मेदारी सिर्फ महिलाओं की नहीं : सीएस

मुजफ्फरपुर.

परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सोमवार को सदर अस्पताल परिसर से सारथी रथ निकाला गया. रथ को सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इससे पूर्व उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन की जिम्मेदारी सिर्फ महिलाओं की नहीं है. इसमें अधिक से अधिक पुरुषों को भी सहयोग करना चाहिये. कहा कि सारथी रथ पर परिवार नियोजन परामर्शदाता भी मौजूद रहेंगे जो जरूरत के अनुसार लोगों को सलाह देंगे. प्रत्येक प्रखंड में कम से कम 10 जगहों पर सारथी रथ को घुमाया जायेगा. उन्होंने कहा कि 18 से 30 नवंबर तक राज्य भर में पुरुष नसबंदी पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. मौके पर एसीएमओ चंद्रश्रेखर प्रसाद, डॉ नवीन, डीपीएम रेहान अशफ,डीसीएम राज किरण, अनुज कुमार समेत अन्य चिकित्साकर्मी मौजूद थे.

गांव-गांव जाकर जागरूक करेगा सारथी रथ

सारथी वाहन के जरिए इस पखवाड़े के दौरान जिले के विभिन्न गांवों में घूम-घूम कर परिवार नियोजन के उद्देश्य, लाभ एवं परिवार नियोजन सेवा के अंतर्गत दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी जायेगी. चलचित्र एवं बैनर के माध्यम से आम जनों को परिवार नियोजन की जरूरत पर जानकारी दी जायेगी. जिसमें स्वस्थ मां एवं तंदुरुस्त बच्चा हेतु सही उम्र में शादी, पहला बच्चा शादी के कम से कम दो साल बाद, दो बच्चों के बीच कम से कम तीन साल का अंतर, बच्चे दो ही जैसे विषयों पर परामर्श देते हुए गर्भनिरोधक उपाय अपनाने को बढ़ावा दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें