वक्फ की संपत्तियों की हिफाजत की जिम्मेदारी युवाओं पर

वक्फ की संपत्तियों की हिफाजत की जिम्मेदारी युवाओं पर

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2024 8:46 PM

पंखाटोली कब्रिस्तान के प्रबंध समिति की बैठक में लोगों ने रखे विचार उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर बिहार स्टेट सुन्नी वक्फ बोर्ड द्वारा अधिकृत पंखाटोली कब्रिस्तान के प्रबंध समिति की पहली बैठक सोमवार को कब्रिस्तान के अहाते में हुई. जिसमें समिति के सभी सदस्य सहित शहर के विभिन्न हिस्सों में रहनेवाले युवाओं ने भाग लिया. अध्यक्षता पंखा टोली कब्रिस्तान कमेटी के उपाध्यक्ष और ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिस ए मुशावरत के जिला महासचिव मोहम्मद इश्तेयाक ने की. उन्होंने कहा कि पूर्वजों द्वारा संरक्षित मौजूदा वक्फ संपत्तियों की हिफाजत, संवर्द्धन व विकास की जिम्मेदारी अब नई पीढ़ी पर है. बिहार स्टेट सुन्नी वक्फ बोर्ड के दिशा-निर्देश का पालन प्राथमिकता से किया जाए, जिसके तहत वक्फ संपत्तियों के दस्तावेजी प्रक्रिया व प्रखंड अंचल के जमाबंदी पंजी में वक्फ स्टेट नंबर को दर्ज कराया जाना है. कब्रिस्तान प्रबंध समिति के अध्यक्ष मोहम्मद इकबाल ने सभी नव निर्वाचित सदस्यों का परिचय कराया और सामाजिक कार्यकर्ता सरफराज खान ने सभी उपस्थित लोगों से कब्रिस्तान की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की. सचिव मोहम्मद जाहिद ने पिछले सात वर्षों के पूर्व के प्रबंध समिति के कार्यों का ब्योरा पेश किया. इस मौके पर मो सहीम, नजरे आलम, शादाब खान, मो आदिल, नदीम मुस्तफा, मो नकी, आरिफ मुगल, मो गुलाब, ताहिर हुसैन, मो अकबर, शाह फैसल सहित अन्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version