वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के पुराने अतिथि गृह में सोमवार को छात्र संवाद का आयोजन किया गया. इस दौरान बेतिया, बगहा, मोतिहारी, सीतमढ़ी, नरकटियागंज से लेकर वैशाली व जिले के विभिन्न क्षेत्राें से पहुंचे छात्र-छात्राओं ने अपनी समस्याओं से पदाधिकारियों को अवगत कराया. कई छात्र-छात्राओं ने स्नातक और पीजी की परीक्षा के बाद परिणाम पेंडिंग कर देने और कॉपी के लिए आरटीआइ करने पर अबतक कॉपी नहीं देने की शिकायत की. एलएस कॉलेज के छात्र रवि कुमार ने कहा कि एक पेपर में महज एक-दो अंक कम होने से उन्हें अनुत्तीर्ण कर दिया गया. जब उन्होंने आरटीआइ से कॉपी मांगी तो अबतक कॉपी नहीं दी गयी. दो बार वे छात्र संवाद में आवेदन दे चुके हैं. पीजी भौतिकी के छात्र विक्की कुमार ने कहा कि उन्हें एमएससी में पेपर-2 में प्रमोट कर दिया गया है. जबकि उन्होंने सभी प्रश्नों का सही उत्तर दिया था. प्रमोटेड होने पर जब उन्होंने कॉपी निकालकर देखना चाहा तो आवेदन के बाद अबतक उनकी कॉपी नहीं मिल सकी. पिछली बार आने पर कहा गया था कि यदि कॉपी नहीं मिलेगी तो औसत अंक देकर उन्हें पास कर दिया जाएगा, लेकिन अबतक रिजल्ट नहीं आया. मोतिहारी से पहुंचे चंचल कुमार ने शिकायत किया कि द्वितीय वर्ष का अंक नहीं जोड़े जाने के कारण उनका फाइनल रिजल्ट पेंडिंग पड़ा हुआ है. कई छात्र-छात्राओं ने डिग्री, प्रोविजनल और अंकपत्र नहीं मिलने की शिकायत की. छात्र-छात्राओं का आवेदन लेकर एक सप्ताह के भीतर उन्हें संबंधित प्रमाणपत्र विश्वविद्यालय से मिल जाने और पेंडिंग परिणाम में सुधार का आश्वासन दिया गया. छात्र संवाद की अध्यक्षता कुलानुशासक प्रो.बीएस राय ने की. मौके पर अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ आलोक प्रताप सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ सुबालाल पासवान, डिप्टी कंट्रोलर-1 डॉ रेणु बाला, डिप्टी कंट्रोलर-2 डॉ आनंद प्रकाश दूबे के साथ ही परीक्षा विभाग के दीपेंद्र भारद्वात, अमन समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है