स्नातक की विशेष परीक्षा का रिजल्ट अगले सप्ताह

स्नातक की विशेष परीक्षा का रिजल्ट अगले सप्ताह

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2025 7:19 PM
an image

-दूसरे वर्ष की परीक्षा के लिए अगले महीने भरें परीक्षा फॉर्म

मुजफ्फरपुर.

बीआरएबीयू की ओर से अगले सप्ताह स्नातक की विशेष परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जायेगा. एक-दो विषयों को छोड़कर शेष कॉपियों का मूल्यांकन कार्य पूरा हो गया है. उनकी टेबुलेटिंग शुरू हाे गयी है. विद्यार्थियों की संख्या कम हाेने के कारण शीघ्र ही इस कार्य को पूरा कर लिया जायेगा. सत्र 2019-22, 2020-23, 2021-24 और 2022-25 में फेल, प्रमोटेड या किसी कारण परीक्षा से वंचित हुए छात्र इसमें शामिल हुए थे. नवंबर-2024 में यह परीक्षा आयोजित की गयी थी. इसमें 20 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. विवि से बताया गया कि जनवरी में इसका रिजल्ट जारी हो जायेगा. साथ ही अगले महीने द्वितीय वर्ष का परीक्षा फॉर्म भरा जायेगा. बता दें कि 2023 सत्र से विवि में स्नातक में चार वर्षीय कोर्स शुरू हो गया. इसमें सेमेस्टर सिस्टम में परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं. ऐसे में पूर्व के वर्षों में फेल, प्रमोटेड व अनुपस्थित विद्यार्थियों के लिए यह विशेष परीक्षा पांच जिलों के 12 केंद्रों पर ली गयी थी. विवि से बताया गया कि वार्षिक सिस्टम में यह स्नातक प्रथम वर्ष का आखिरी परीक्षा थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version