22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीजी के तृतीय सेमेस्टर का परिणाम जारी, छात्रों ने की गड़बड़ी की शिकायत

पीजी के तृतीय सेमेस्टर का परिणाम जारी, छात्रों ने की गड़बड़ी की शिकायत

– 300 से अधिक स्टूडेंट्स फेल और 100 से अधिक हुए हैं इस सेमेस्टर में प्रमोटेड- विभागों से इंटरनल का मार्क्स नहीं भेजने व अन्य कारणों से 104 का रिजल्ट पेंडिंग

मुजफ्फरपुर.

बीआरएबीयू की ओर से पीजी सत्र 2022-24 के तृतीय सेमेस्टर का परिणाम जारी कर दिया गया है. विवि की वेबसाइट पर जाकर स्टूडेंट्स रिजल्ट देख सकते हैं. रिजल्ट जारी होते ही शनिवार को बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय पहुंचे. छात्र-छात्राओं ने शिकायत किया कि उन्हें कम अंक दिया गया है. कई ने कॉपी जांचने में गड़बड़ी का भी आरोप लगाया.विवि से बताया कि इसबार पेंडिंग की संख्या काफी कम है. कुल 104 स्टूडेंट्स का ही परिणाम पेंडिंग हुआ है. इसमें पीजी विभागों की ओर से इंटरनल अंक नहीं भेजे जाने और कुछ छात्रों की ओर से गलत विवरण दिये जाने के कारण परिणाम पेंडिंग दिख रहा है. 300 से अधिक स्टूडेंट्स फेल और 150 से अधिक प्रमोटेड हुए हैं. विश्वविद्यालय का दावा है कि बीते दिनों हुई परीक्षाओं में इस परिणाम में पेंडिंग का स्टेटस काफी हद तक ठीक हो गया है. परीक्षा विभाग की ओर से बताया गया कि इस सत्र को नियमित करने के लिए छठ की छुट्टी समाप्त होते ही फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. नवंबर में ही परीक्षा प्रस्तावित है. वहीं दिसंबर में परिणाम जारी करने की योजना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें