बीआरएबीयू : पीजी प्रथम सेमेस्टर व वोकेशनल कोर्स का रिजल्ट जारी

डेढ़ दर्जन से अधिक वोकेशनल कोर्स व पीजी प्रथम सेमेस्टर का परिणाम

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 1:05 AM

पीजी में एक विषय की प्रायोगिक परीक्षा का नहीं भेजा गया अंक, इससे पेंडिंग हाेगा दर्जनों स्टूडेंट्स का रिजल्ट

मुजफ्फरपुर.

बीआरएबीयू ने पीजी प्रथम सेमेस्टर सत्र 2023-25 समेत डेढ़ दर्जन से अधिक वोकेशनल कोर्स की परीक्षाओं की रिजल्ट जारी कर दिया गया है. कुलपति प्रो दिनेश चंद्र राय के आदेश के बाद रिजल्ट को वेबसाइट पर अपलोड करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. सोमवार को दोपहर 12 बजे के बाद विवि के आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम दिखने लगेगा. छात्र-छात्राएं अपने रोल नंबर की मदद से परिणाम देख सकेंगे. विवि से बताया गया कि वोकेशनल का परिणाम बेहतर रहा है. वहीं पीजी में एक विषय में प्रायोगिक परीक्षा का अंक नहीं भेजे जाने से उसके छात्र-छात्राओं का परिणाम पेंडिंग हो गया है. बता दें कि परिणाम जारी होने में विलंब से छात्र परेशान थे. कई छात्रों ने इसी परिणाम की प्रत्याशा में प्रदेश के बाहर दूसरे संस्थानों में दाखिला ले लिया था. उन्हें 31 अगस्त तक ही रिजल्ट जमा करना था. ऐसे में विलंब के कारण छात्र-छात्राएं परेशान थे. —-

दो कॉलेजों के कारण स्नातक द्वितीय वर्ष के परिणाम में विलंब :

विवि ने स्नातक सत्र 2023-25 के द्वितीय वर्ष की परीक्षा के बाद परिणाम जारी करने में विलंब हो रहा है. विवि मुख्यालय के एक और एक अन्य कॉलेज की ओर से अबतक इंटरनल परीक्षा का अंक नहीं भेजा गया है. बार-बार रिमाइंडर के बाद भी इनकी ओर से ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इस कारण स्नातक द्वितीय वर्ष का रिजल्ट जारी नहीं हो सका है. विवि की ओर से कहा गया है कि यदि सोमवार तक उनकी ओर से अंक नहीं भेजा जाता है तो रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version