30 अप्रैल तक परीक्षा शुल्क नहीं जमा करने पर रुकेगा रिजल्ट

30 अप्रैल तक परीक्षा शुल्क नहीं जमा करने पर रुकेगा रिजल्ट

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2024 9:11 PM

दो व तीन मई को होनी है उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा परीक्षा मुजफ्फरपुर. औद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी हो गया है. इसकी परीक्षा दो और तीन मई को होनी है. हालांकि दर्जनों अभ्यर्थियों का परीक्षा शुल्क अब तक जमा नहीं हो पाया है. इसके लिए छात्रों को 30 अप्रैल तक शुल्क जमा करने को कहा गया है. बिहार बोर्ड ने कहा है कि परीक्षा शुल्क जमा नहीं करने वालों का रिजल्ट स्थगित कर दिया जायेगा. बिहार बोर्ड के अनुसार परीक्षा में हिंदी, अंग्रेजी व उर्दू में से किन्हीं दो विषयों में सम्मिलित होने के लिए आइटीआइ संस्थानों को निर्देश दिया गया था. दो मई को दो पाली व तीन मई को एक पाली में प्रमंडलीय जिला मुख्यालयों में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा होगी. परीक्षा का मूल प्रवेश पत्र समिति की वेबसाइट पर जारी किया गया है. संबंधित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधान अपने यूजर आइडी व पासवर्ड का उपयोग कर सोमवार से मूल प्रवेश पत्र डाउनलोड कर संबंधित परीक्षार्थियों को उपलब्ध करायेंगे. ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र भरने के क्रम में दर्जनों अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा शुल्क जमा नहीं की गयी है. जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा शुल्क जमा नहीं करायी है, उनकी सूची समिति की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गयी है. उनका परीक्षाफल स्थगित रहेगा और इसकी सारी जवाबदेही संबंधित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधान की होगी.

Next Article

Exit mobile version