वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरएबीयू की ओर से जारी पीजी सत्र 2023-25 के प्रथम सेमेस्टर के रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप लगा छात्र आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं. बड़ी संख्या में छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग दिखा रहा है. वहीं स्टूडेंट्स ने प्राप्त अंक पर असंतोष व्यक्त किया है. रिजल्ट जारी होने के बाद से चार दिनों में पांच सौ से अधिक छात्रों ने आरटीआइ से कॉपी निकालने के लिए विभाग में आवेदन दिया है. दिनभर आरटीआइ सेक्शन में छात्रों की भीड़ लगी रहती है. छात्रों ने बताया कि उन्हें उम्मीद से कम अंक दिया गया है. इस कारण वे कॉपी निकालकर संतुष्ट होना चाहते हैं. इधर, विवि से बताया गया कि जैसे-जैसे इंटरनल व प्रायोगिक परीक्षा का अंक प्राप्त हो रहा है. पेंडिंग की समस्या समाप्त हो रही है. अंग्रेजी का अबतक जारी नहीं हुआ रिजल्ट : इस सत्र के अंग्रेजी का रिजल्ट अबतक जारी नहीं किया गया है. इस कारण छात्र-छात्राएं परेशान हैं. लगातार विवि में रिजल्ट जारी होने से संबंधित क्वेरी लेकर पहुंच रहे है. विवि से बताया गया कि अबतक एइसीसी का अंक विवि को नहीं मिला है. विभाग को इस संबंध में रिमाइंडर भेजा गया है. अंक प्राप्त होते ही रिजल्ट जारी हो जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है