सेवानिवृत्त लेखा लिपिक से सरकारी आवास करायेंगे खाली

सेवानिवृत्त लेखा लिपिक से सरकारी आवास करायेंगे खाली

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2024 9:33 PM
an image

मुजफ्फरपुर.

सेवानिवृत्ति के बाद भी अवैध रूप से तिरहुत नहर प्रमंडल अंतर्गत रामदयालुनगर स्थित गंडक कालोनी में आवासीय भवन पर लेखा लिपिक ने कब्जा कर रखा है. उन्हें हटाने के लिए अब दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. इसे लेकर जल संसाधन विभाग, मोतिहारी के मुख्य अभियंता ने डीएम को पत्र भेजा है. इसमें बताया है कि मामले में विभाग के प्रधान सचिव ने रिपोर्ट मांगी है. इससे संबंधित अपीलवाद की सुनवाई जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव सह द्वितीय अपीलीय प्राधिकार के द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से की गयी थी. सुनवाई के बाद अपीलवाद में अंतरिम आदेश पारित करते हुए लोक प्राधिकार सह मुख्य अभियंता, सिंचाई सृजन जल संसाधन विभाग को जिलाधिकारी से समन्वय बनाकर उक्त सरकारी आवास को अतिक्रमण मुक्त कराने को कहा गया है. इसके आलोक में तिरहुत नहर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता के द्वारा सेवानिवृत लेखा लिपिक को आवास खाली करने के लिए नोटिस दिया गया, लेकिन उन्होंने संज्ञान नहीं लिया. आवास खाली नहीं करने पर काजीमोहम्मदपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी. एसडीओ पूर्वी से अतिक्रमण खाली कराने को लेकर दंडाधिकारी और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का अनुरोध भी किया गया, लेकिन उनके द्वारा भी संज्ञान नहीं लिया गया. इसके बाद मुख्य अभियंता ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर वस्तुस्थिति से अवगत कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version