रिटायर्ड बैंक अधिकारी की कार को ट्रक ने मारी ठोकर, रौंदने का प्रयास
रिटायर्ड बैंक अधिकारी की कार को ट्रक ने मारी ठोकर, रौंदने का प्रयास
पटना से दरभंगा जा रहे थे रिटायर्ड बैंक अधिकारी
संवाददाता, मुजफ्फरपुरपटना से दरभंगा जा रहे रिटायर्ड बैंक अधिकारी संजय शंकर की कार को एक ट्रक ने दो बार ठोकर मार दी. जब उन्होंने ट्रक चालक को रोका तो चालक उन्हें रौंदने का प्रयास किया. कार पर सवार तीन लोग जख्मी भी हो गये. सूचना मिलते ही कांटी पुलिस मौके पर पहुंच कर तीनों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करायी. रिटायर्ड बैंक अधिकारी ने बताया कि वह अपनी कार से अपने पत्नी हीरा शंकर और बेटे अनादि शंकर के साथ पटना स्थित अगमकुआं से दरभंगा स्थित पैतृक गांव जा रहे थे. चांदनी चौक से मोतिहारी रोड में बढ़ने पर कांटी हाउसिंग बोर्ड के पास पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार में पीछे से दो बार टक्कर दिया. हालांकि कार के डिवाइडर पर चढ़ने के बाद चालक ट्रक लेकर मोतिहारी रोड की ओर भाग निकला. घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गयी. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही कांटी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. घटना में जख्मी तीनों को उठाकार पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. प्रारंभिक इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. घटना में कार के अगला और पिछला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. वही दूसरी ओर ट्रक को पकड़ने के लिए एनएच पर आगे घेराबंदी की गयी. हालांकि ट्रक नही पकड़ाया है. सीसीटीवी कैमरों की जांच कर पुलिस ट्रक और चालक की पहचान में जुटी है. बताया कि वह कार ड्राइव कर रहे थे. उन्होंने चालक पर शराब पी कर ट्रक चलाने का आरोप लगाया है. इधर, कांटी थानेदार सुधाकर पांडेय का कहना है कि पीड़ित को आवेदन के लिए कहा गया है. उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है