मुजफ्फरपुर में बाइक की ठोकर से सेवानिवृत्त कर्मी की मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
मुजफ्फरपुर के औराई थाना क्षेत्र के औराई-कटरा सड़क पर बैगना नेजामत विद्यालय के पास शनिवार की देर शाम बाइक की ठोकर से एक वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गयी. वृद्ध की पहचान थाना क्षेत्र के बैगना गांव निवासी जोगेश्वर दास (61) पिता गरभू दास के रूप में हुई है.
मुजफ्फरपुर के औराई थाना क्षेत्र के औराई-कटरा सड़क पर बैगना नेजामत विद्यालय के पास शनिवार की देर शाम बाइक की ठोकर से एक वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गयी. वृद्ध की पहचान थाना क्षेत्र के बैगना गांव निवासी जोगेश्वर दास (61) पिता गरभू दास के रूप में हुई है.
ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे. करीब आठ बजे औराई कटरा सड़क को बैगना नेजामत में जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे. घटना की जानकारी मिलने पर दारोगा रविंद्र कुंवर दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. समझाने की कोशिश की लेकिन ग्रामीण वरीय अधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े थे. मृतक जोगिंदर दास पश्चिम बंगाल के वन विभाग में वन श्रमिक के पद से सेवानिवृत्त हुए थे.
उत्सवी माहौल मातम में बदला
मृतक जोगिंदर दास के पुत्र छोटे दास की शादी रविवार को थी. बरात कटरा थाना के लखनपुर गांव जाना था. घर में उत्सवी माहौल था. इसके पहले ही उनकी आकस्मिक मौत हो गयी. घटना के बाद गांव व परिवार में मातम का माहौल है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. उत्सवी माहौल अब मातम में बदल चुका है.
Also Read: बिहार में साइबर ठगी के नए तरीके से सावधान, उपभोक्ताओं को बिजली काटने का भेज रहे फ्रॉड मैसेज
करेंट से युवक की मौत
साहेबगंज के परसा सदन निवासी संतोष कुमार पासवान (27) की मौत शनिवार को बंगलोर में करेंट लगने से हो गयी. वे 10 दिन पहले बंगलौर गये थे. पाइप लाइन में काम कर रहे थे. इस दौरान वे करेंट की चपेट में आ गये. वे दो पुत्र व दो पुत्री के पिता थे. मौत की सूचना मिलने पर घर में चित्कार मच गया. उनकी पत्नी व बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिवार की आर्थिक स्थिति भी काफी कमजाेर है. परिजनों के अनुसार पोस्टमार्टम के बाद शव को घर पर लाया जायेगा. उनकी मौत पर मुखिया राजेश्वर पासवान व पंसस शंभु पासवान ने शोक जताया.