जबरन परिमार्जन करने का दबाव बनाने के विरोध पर राजस्व कर्मचारी को पीटा

जबरन परिमार्जन करने का दबाव बनाने के विरोध पर राजस्व कर्मचारी को पीटा

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2025 1:41 AM

प्रतिनिधि, सरैया

अंचल कार्यालय में तैनात राजस्व कर्मचारी द्वारा गलत काम करने का विरोध करने पर अभिलेखागार में मारपीट करने, सरकारी अभिलेख को फाड़ देने तथा जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़ित राजस्व कर्मचारी वीरेंद्र कुमार साह ने अभिलेखागार में प्रतिनियुक्त स्कैन कर्मी अभिषेक कुमार, चंदन कुमार तथा पप्पू कुमार को नामजद किया है. प्राथमिकी में बताया है कि अंचल कार्यालय स्थित अभिलेखागार में जमाबंदी मिलान करने के क्रम में अभिलेखागार में प्रतिनियुक्त स्कैन कर्मी अभिषेक कुमार, चंदन कुमार और पप्पू कुमार किसी अन्य व्यक्ति का दस्तावेज दिखाकर बलपूर्वक परिमार्जन करने का दबाव बनाने लगा. दस्तावेज का मिलान करने पर जमाबंदी पर खेसरा के हिसाब से रकबा नहीं होने को लेकर अन्य कागजात की मांग की गयी. अन्य कागजात की मांग करने पर तीनों नामजद आक्रोशित हो गये और मारपीट करने लगे. साथ ही तीनों आरोपियों ने मेरे पास के सरकारी कागज को छीन लिया और फाड़कर फेंक दिया. साथ ही गले से चेन छीन ली. साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए अभिलेखागार में ही बंद कर दिया. वरीय अधिकारियों को सूचना देने पर मेरी जान बची और मुझे मुक्त कराया गया. साथ ही बताया कि ये तीनों आरोपी स्थानीय हैं और गलत काम करते हैं. इनसे जानमाल का खतरा है. वहीं मामले में थाना प्रभारी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि राजस्व कर्मचारी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version