राजस्व अधिकारी ने लगाया प्रताड़ना का आरोप, एडीएम को करेंगे जांच
राजस्व अधिकारी ने लगाया प्रताड़ना का आरोप, एडीएम को करेंगे जांच
मुजफ्फरपुर.
कुढ़नी के राजस्व अधिकारी अनुजा सिन्हा ने निगरानी के एक डीएसपी पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. डीएम सुब्रत कुमार सेन से सुरक्षा का गुहार लगाते हुए राजस्व अधिकारी से कहा है कि यदि उनके साथ कुछ अनहोनी होती है, तो इसके लिए निगरानी डीएसपी को जिम्मेवार माना जाये.राजस्व अधिकारी ने डीएम को दिए आवेदन में कहा है कि उन्होंने कुढ़नी प्रखंड के एक जमीन की जमाबंदी के लिए आवेदन दिया था. उस जमीन की जमाबंदी के लिए नोटिस जारी होने के बाद उनके पट्टीदारों ने उनके खिलाफ आवेदन दिया था.पट्टीदारों की रजामंदी न होने के कारण म्युटेशन के आवेदन को खारिज कर दिया गया. इसके बाद उन्होंने उन्हें निगरानी के माध्यम से पत्र भेजकर जवाब भी मांगा. पत्र का जवाब दिये जाने के बाद चेतावनी दी है कि वह निगरानी से उसे पकड़वा देंगे.उन्होंने डीएम से मांग की है कि निगरानी डीएसपी के खिलाफ अधिकार के दुरुपयोग से संबंधित कार्रवाई की जाये. डीएम ने इस मामले में कार्रवाई के लिए अपर समाहर्ता को निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है