एनएच पर हेलमेट पहनकर बाइक चलाने वाले लोगों की संख्या बढ़ी
एनएच पर हेलमेट पहनकर बाइक चलाने वाले लोगों की संख्या बढ़ी
मुजफ्फरपुर.
लगातार एनएच पर चल रहे वाहन जांच का असर देखने को मिल रहा है. बीते कुछ महीनों में परिवहन विभाग की टीम ने शहर से सटे मोतिहारी, सीतामढ़ी, दरभंगा रोड, पटना रोड व समस्तीपुर रोड में हेलमेट को लेकर विशेष जांच अभियान चलाया. जिसमें साढ़े तीन हजार से अधिक बाइक चालकों की जांच की गयी. इसमें 281 वाहन चालकों पर करीब नौ लाख रुपये का जुर्माना किया गया. जिन दो पहिया वाहन चालकों पर जुर्माना किया गया, उसमें 50 प्रतिशत से अधिक ऐसे थे जिसमें चालक ने हेलमेट पहन रखा था, लेकिन पीछे बैठे सवार ने हेलमेट नहीं पहना था.सड़क सुरक्षा के प्रति काफी सजग हुए है.
लगातार शहर से सटे एनएच पर चल रहे औचक जांच में यह बात सामने आयी है कि पहले की तुलना में बाइक चालक सड़क सुरक्षा के प्रति काफी सजग हुए है. परिवहन विभाग द्वारा एक एनएच पर एक से दो घंटे का अभियान चलता है, तो उसमें मुश्किल से 10 से 15 लोग ही बिना हेलमेट वाले दिखते है. वहीं कामकाजी युवती व महिलाएं भी पहले की तुलना में स्कूटी लेकर एनएच पर चल रही है. स्कूटी चलाने वाली महिलाएं भी हेलमेट पहनकर ही निकल रही है. इतना ही इसके अलावा एनएच पर लगे हाइस्पीड जांचने वाले कैमरे में भी बाइक में ओवर स्पीड के बहुत कम मामले सामने आ रहे है.विशेष जांच अभियान अलग-अलग एनएच पर
इधर, डीटीओ कुमार सत्येंद्र यादव ने बताया कि सड़क सुरक्षा को लेकर विभाग द्वारा उनके नेतृत्व में प्रत्येक सप्ताह में एक से दो दिन हेलमेट को लेकर विशेष जांच अभियान अलग अलग एनएच पर चलाया जाता है. इसके सकारात्मक परिणाम सामने आये है. आगे भी यह अभियान जारी रहेगा. इस अभियान को सफल बनाने में एडीटीओ राजू कुमार, एमवीआइ राकेश रंजन, अरविंद कुमार, सिद्दु कुमार व रंजन कुमार गुप्ता, इआइ अनिल कुमार, पंकज, इएसआइ अंशु कुमारी, चंदन व साकेत कुमार पूरी टीम शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है