रिंग रोड : आपस में जुड़ जायेंगे मुजफ्फरपुर से गुजरने वाले एनएच

रिंग रोड : आपस में जुड़ जायेंगे मुजफ्फरपुर से गुजरने वाले एनएच

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 1:00 AM

खास बातें

-सीएम ने देखा रिंग रोड का एलाइनमेंट, पूर्व में कैबिनेट से भी मिल चुकी है मंजूरी-400-450 करोड़ रुपये के आसपास है प्रस्तावित खर्च, जल्द ही होगी टेंडर प्रक्रिया

मुजफ्फरपुर.

सीएम ने मुजफ्फरपुर के चारों तरफ से गुजरे एनएच को जोड़ने के लिए प्रस्तावित रिंग रोड से संबंधित डीपीआर की भी जानकारी ली. बताया कि अलग-अलग तीन परियोजनाओं का चयन हुआ था. इसमें से एक पर काम पूरा होने को है. मधौल से मुजफ्फरपुर-छपरा एनएच को जोड़ते हुए मोतिहारी फोरलेन तक मधौल-कांटी बाइपास का निर्माण फरवरी में पूर्ण हो जायेगा. बाकी दो परियोजनाओं पर काम होना है. इसकी लंबाई 17 किलोमीटर है. रामदयालुनगर-हाजीपुर एनएच 22 में मधौल से रिंग रोड की शुरुआत होगी, जिसे पूसा रोड में मिलाया जायेगा. इसकी लंबाई आठ किलोमीटर है. वहीं, दूसरी परियोजना जिसकी शुरुआत पूसा रोड से हरपुर बखरी एनएच 527 सी (मुजफ्फरपुर-दरभंगा फोरलेन) तक होगी, जिसकी लंबाई 9 किलोमीटर है.

ऐसा होगा शहर के पूर्वी क्षेत्र के रिंग रोड का स्वरूप

मुजफ्फरपुर-हाजीपुर फोरलेन नया एनएच 22 के मधौल से शुरू होकर मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर नया एनएच 122 व मुजफ्फरपुर दरभंगा नया एनएच 527 सी को जोड़ते हुए रिंग रोड बनेगा. इसमें एनएच 22 के मधौल जहां से कांटी बाइपास निकला है. इससे पहले से दिघरा पट्टी वाया पुरुषोत्तमपुर गांव 4.45 किलोमीटर का पहला प्रोजेक्ट होगा. वहीं, दूसरा प्रोजेक्ट दिघरा से बखरी तक 12.55 किलोमीटर का होगा, जो बुधनगरा, रजवाड़ा पथ में मणिका के पास बूढ़ी गंडक क्रॉस करते हुए एनएच 527 सी (दरभंगा-मुजफ्फरपुर) में हरपुर बखरी में मिलेगा. इस रोड में बूढ़ी गंडक नदी पर बुधनगरा घाट पर आरसीसी उच्चस्तरीय ब्रिज का निर्माण होगा. इसमें एक मुजफ्फरपुर समस्तीपुर एवं दूसरा मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेल मार्ग पर होगा.

बाहर-बाहर ही शहर में प्रवेश किये बिना गाड़ियां निकल जायेंगी

रिंग रोड के बनने से दरभंगा, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, बेगूसराय, शिवहर, मोतिहारी सहित अन्य जगहों पर आने वाले यातायात मुजफ्फरपुर शहरी क्षेत्र में बिना प्रवेश किये हुए सीधे पटना की तरफ जा सकती है. पटना से आने वाले वाहनों को भी बिना शहर में प्रवेश किये जिधर जाना होगा. गाड़ियां आसानी से रिंग रोड के माध्यम से निकल सकती है. इसके लिए करीब 43.615 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण होगा. सड़क की चौड़ाई 12 मीटर होगी. इस प्रोजेक्ट पर 400-450 करोड़ रुपये के बीच लागत खर्च होगी.

सीएम ने की अहम घोषणाएं

– चंदवारा पुल के पहुंच पथ का निर्माण जल्द होगा- मधौल से रामदयालुनगर तक सड़क की चौड़ाई बढे़गी

– चांदनी चौक से भगवानपुर चौक तक सड़क व पुल की चौड़ाई बढ़ेगी- सबहा चौक से मरीचा तक रोड बनेगा- गायघाट के भटगामा से मधुरपट्टी घाट पर पुल बनेगा- बंदरा के बड़गांव से शंकरपुर तक सड़क बनेगी- औराई में तकिया टोला व सुंदरखौली में तीन पुल बनेंगे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version