गुरुकुल शतरंज अकादमी के ऋषिराज एम का नॉर्म्स अपने नाम किया

गुरुकुल शतरंज अकादमी के ऋषिराज एम का नॉर्म्स अपने नाम किया

By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2024 1:44 AM

मुजफ्फरपुर.गुरुकुल शतरंज अकादमी के अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक ऋषिराज भारद्वाज ने एरेना इंटरनेशनल मास्टर का नॉर्म्स अपने नाम किया. यह जानकारी गुरुकुल के संस्थापक अभिषेक सोनू ने दी. सचिव शिवानी कर्ण ने बताया कि एरेना इंटरनेशनल मास्टर बनने के लिए चेस एरेना की आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीयन कराने के बाद 1700 से ऊपर की रेटिंग प्राप्त करनी होती है. फिर अगले 150 मैच तक आपको इस रेटिंग को बरकरार रखना होता है. ऋषिराज भारद्वाज के जुझारूपन ने उन्हें एक ऐतिहासिक नॉर्म्स प्राप्त करने में मदद की. ऋषिराज यूट्यूबर भी हैं जहां उनके लाखों प्रशंसक हैं. साथ ही लगभग एक दर्जन से ऊपर देश के बच्चों को ऑनलाइन शतरंज सिखाते हैं. गुरुकुल शतरंज अकादमी के संरक्षक मनीष कुमार, विधूत वर्मा, कोषाध्यक्ष प्रियंका वर्मा, मंजू, रेलवे अधिकारी कृष्णा गोपाल, विद्या भारती निरीक्षक ललित राय, जिला पार्षद अनिल कुमार, राजीव रंजन, प्रदेश उपाध्यक्ष छात्र राजद विष्णु यादव, चंदन कर्ण, श्वेता वर्मा, शुभम सिंह, पवन सिंह सहित दर्जनों खिलाड़ियों व गुरुकुल के सभी सदस्यों ने बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version