735 करोड़ से होगा रिवर फ्रंट का डेवलपमेंट, सचिव को भेजा गया प्रोजेक्ट रिपोर्ट
735 करोड़ से होगा रिवर फ्रंट का डेवलपमेंट, सचिव को भेजा गया प्रोजेक्ट रिपोर्ट
–
नगर आयुक्त ने कहा, पर्यटन और आर्थिक विकास को मिलेगी रफ्तार
मुजफ्फरपुर.
रिवर फ्रंट डेवलपमेंट प्रोजेक्ट से शहर में पर्यटन और आर्थिक विकास की रफ्तार तेज होगी. यह परियोजना स्थानीय व्यवसायियों, उद्यमियों कारीगरों के लिए एक अवसर पैदा करेगा. साथ ही इससे सामाजिक व आर्थिक विकास की नींव रखी जा सकेगी. मुजफ्फरपुर नगर निगम क्षेत्र में रिवर फ्रंट डेवलपमेंट को लेकर नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव को बूढ़ी गंडक रिवर फ्रंट डेवलपमेंट का प्रोजेक्ट रिपोर्ट भेजा है. जिसमें रिवर फ्रंट इस शहर के लिए कितना जरूरी है, इस बारे में जानकारी देते हुए प्रस्तावित परियोजना की अनुशंसा सहित आगे की कार्रवाई करने की मांग की है. रिपोर्ट के तहत रिवर फ्रंट योजना की कुल प्रोजेक्ट कॉस्ट 735 करोड़ है. हाल में केंद्रीय टीम ने भी योजना को लेकर निरीक्षण किया है. बता दें कि सितंबर-2024 में नगर निगम बोर्ड की बैठक में रिवर फ्रंट निर्माण दादर कोल्हुआ घाट से बीएमपी-6 के पीछे तक एलिवेटेड रोड बनाने का प्रस्ताव पारित है. जानकारी दी गयी है कि जल्द ही डीपीआर उपलब्ध कराया जायेगा.-डेवलपमेंट के 70 फीसदी एरिया में होगा एंटरटेनमेंट व खुला पार्क एरिया-फ्रंट के 30 फीसदी एरिया में होगा कॉमर्शियल कंस्ट्रक्शन-100 करोड़ का होगा कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स
रिवर फ्रंट डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत 100 करोड़ का कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स होगा. इसका उद्देश्य स्थानीय अर्थ व्यवस्था में योगदान देना है. साथ ही रोजगार के अवसर पैदा होंगे. साथ ही जीवन के गुणवत्ता में वृद्धि होगी. नगर आयुक्त की ओर से बताया गया है कि डेवलपमेंट कार्य केवल व्यापार के दृष्टि से नहीं बल्कि ग्रेटर मुजफ्फरपुर के लिये काफी महत्वपूर्ण है. पश्चिम और पूरब की दिशा में सौलानियों को सुविधा मिलेगी.गंगा आरती घाट के साथ इस तरह की होगी सुविधा
प्रोजेक्ट में नियोजित पैदल मार्ग, गंगा आरती घाट, योग टेंट सिटी, कारीगर हाट, स्थानीय उपज के लिये खुदड़ा आउटलेट, रेस्टोरेंट, सइकिलिंग ट्रैक, पार्क रिवर पेट्रोल पंप, इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन, फिसिंग डेक, कैपिंग ग्राउंड, उद्यान, पिकनिक स्पॉट शामिल है. यहां पार्किंग की अलग से व्यवस्था होगी. इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण को लेकर अलग से योजना बनायी गयी है. इसमें लोगों से फीड बैक भी लिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है