19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘MY’ के साथ-साथ ‘BAAP’ की भी पार्टी है राजद, जन विश्वास यात्रा में जमकर गरजे तेजस्वी यादव

मुजफ्फरपुर के कुढ़नी प्रखंड में आयोजित पहली सभा में कहा कि राजद तोड़ने नहीं जोड़ने का काम करता है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी सबकी है. तेजस्वी यादव ने कहा कि कि कुछ लोग कहते हैं राजद माई (MY) की पार्टी है, लेकिन राजद न सिर्फ माई (MY) की पार्टी है बल्कि ये बाप(BAAP)की पार्टी है.

मुजफ्फरपुर. अपनी जन विश्वास यात्रा के तहत मुजफ्फरपुर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार और बिहार की एनडीए सरकार पर जमकर हमला बोला. मुजफ्फरपुर के कुढ़नी प्रखंड में आयोजित पहली सभा में कहा कि राजद तोड़ने नहीं जोड़ने का काम करता है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी सबकी है. तेजस्वी यादव ने कहा कि कि कुछ लोग कहते हैं राजद माई (MY) की पार्टी है, लेकिन आज उनलोगों को बताना है कि हमारी पार्टी राजद न सिर्फ माई (MY) की पार्टी है बल्कि ये बाप(BAAP)की पार्टी है.

तेजस्वी यादव ने समझाया BAAP का मतलब

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महागठबंधन से अलग होकर एनडीए के साथ सरकार बनाने के बाद जन विश्वास यात्रा पर निकल नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान की भी आज शुरुआत कर दी. तेजस्वी यादव ने मुजफ्फरपुर के कुढ़नी प्रखंड में आयोजित जनसभा में कहा कि राजद माई-बाप की पार्टी है. आप का मतलब समझाते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यहां B का मतलब है – बहुजन, A का मतलब -अगड़ा, A का मतलब – आधी आबादी, P का मतलब -पुअर या गरीब. राजद इन सबकी पार्टी है.

हमलोग A टू Z की बात करते हैं

तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं समाज को बांटनेवाले नहीं हैं. हमारे लिए सभी बराबर हैं. हमलोग A टू Z वाले लोग हैं. सभी बहुजन आ गए, सभी अगड़ा लोग आ गए, आधी आबादी सभी महिलाएं आ गईं, सभी पूअर हमारे गरीब आ गए. तो ये माय के साथ ही साथ बाप की भी पार्टी है. तेजस्वी यादव ने कहा कि हमलोग जोड़ने वाले लोग हैं, तोड़ने वाले लोग नहीं हैं. हमलोग प्यार की बात करते हैं और एकता की बात करते हैं, लेकिन, भाजपा वाला लोग तोड़ना चाहता है. वो नफरत की राजनीति करते हैं.

Also Read: मिथिला, जननायक सहित मुजफ्फरपुर रूट की 30 ट्रेनों का रूट डायवर्ट, कई रहेंगी रद्द

आपकी ताकत चाहिए हमें नौकरी देनी है

तेजस्वी यादव ने कहा कि हमें आपलोगों की ताकत चाहिए. अगर आप ताकत देंगे तो आपके लिए जान भी दे देंगे. हमने वादा किया था कि सरकार बनी तो 10 लाख नौकरी देंगे. 2020 में हमें षड्यंत्र से हरवाया गया. जब 2020 में हमने कहा कि 10 लाख नौकरी देंगे, तो नीतीश कुमार ने कहा कि कहां से नौकरी देंगा, अपने बाप के घर से नौकरी दंगा. आपने 17 माह की सरकार देखी, मैंने आपकी दी हुई ताकत से अपना वादा पूरा किया. हमने अबतक 5 लाख नौकरियां दिलवाने का काम किया और हमने देश भर में रिकॉर्ड कायम किया.

सत्ता में रहेंगे तो आपका काम करेंगे

वहीं इस दौरान तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी वाला कहता है मोदी की गारंटी है. बीजेपी बताए कि नीतीश कुमार की गारंटी लेंगे. नीतीश कुमार फिर नहीं बदलेंगे, इसकी गारंटी कौन लेगा. नीतीश कुमार पांच साल में तीन-तीन बार पाला बदल चुके हैं. हमने बिहार में बड़ी लकीर की खींच दी है. अब जो भी बात करेगा, वो नौकरी की बात करेगा. हमें कोई जल्दीबाजी नहीं है. सत्ता में रहेंगे तो आपके लिए काम करेंगे. विपक्ष मे रहेंगे तो आपकी आवाज उठाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें