जगदेव बाबू की विचारधारा पर काम कर रहा राजद
पटना में पांच सितंबर को अमर शहीद जगदेव प्रसाद के शहादत दिवस और लोकतंत्र व संविधान की रक्षा विषय पर होने वाली संगोष्ठी की तैयारी को लेकर बुधवार को सकरी सरैया स्थित एक होटल में बैठक की गयी.
किसानों के लिए हुई लड़ाई में जगदेव बाबू ने दिया था बलिदान पटना में होने वाली संगोष्ठी की तैयारी को लेकर की गयी बैठक प्रतिनिधि, कुढ़नी पटना में पांच सितंबर को अमर शहीद जगदेव प्रसाद के शहादत दिवस और लोकतंत्र व संविधान की रक्षा विषय पर होने वाली संगोष्ठी की तैयारी को लेकर बुधवार को सकरी सरैया स्थित एक होटल में बैठक की गयी. अध्यक्षता राजद के प्रदेश सचिव बबलू कुशवाहा ने की़ प्रदेश प्रवक्ता मधुमति कुशवाहा ने कहा कि जगदेव बाबू ने किसानों के लिए हुई लड़ाई में अपना बलिदान दिया था. उन्होंने बिहार में सामाजिक और आर्थिक लोकतंत्र लाने की कोशिश की थी, ताकि समाज का समावेशी विकास हो. राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने जगदेव बाबू के विचारों और उनके समावेशी समाज को कायम करने का काम किया. जगदेव बाबू के दलितों व पिछड़ों को आगे बढ़ाने का काम लालू प्रसाद ने किया. वहीं प्रदेश सचिव बबलू कुशवाहा ने कहा कि हमारी पार्टी जगदेव बाबू और लालू यादव के विचारों पर काम कर रही है, ताकि समाज के अंतिम लोगों का भला हो सके. उन्होंने कुढ़नी से 10 हजार से अधिक लोगों को पटना में उपस्थिति दर्ज कराने की बात कही. मौके पर राजद पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य बीरेंद्र कुशवाहा, औरंगाबाद के राजद अध्यक्ष अमरेंद्र कुशवाहा, प्रखंड राजद प्रधान महासचिव शंकर कुशवाहा, विश्वनाथ सिंह, नीरज यादव, मो. कमरूद्दीन समेत अन्य लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है