Loading election data...

राजद के गोपी किशन ने किया नामांकन, अब तक कटा 16 नाजिर रसीद

राजद के गोपी किशन ने किया नामांकन, अब तक कटा 16 नाजिर रसीद

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2024 9:48 PM

-तीन उम्मीदवार कर चुके नामांकन, 5 दिसंबर को होगा मतदान

मुजफ्फरपुर.

तिरहुत स्नातक उप चुनाव के लिए चल रहे नामांकन के तीसरे दिन राजद के गोपी किशन से पर्चा दाखिल किया. विधान परिषद उपचुनाव के लिए अब तक तीन नामांकन दाखिल हुए हैं. उपचुनाव में अपना भाग्य आजमाने के लिए अब तक कुल 16 नाजीर रसीद कटाये गये हैं.

उपचुनाव में भाग्य आजमाने के लिए जिन भावी उम्मीदवारों ने पर्चा कटाया है, उनमें नामांकन पत्र दाखिल कर चुके तीन उम्मीदवारों के अलावा राजेश कुमार रौशन, संजीव भूषण, अरुण कुमार जैन, वंशीधर ब्रजवासी, डॉ.विनायक गौतम, संजय कुमार, प्रणय कुमार, अरविंद कुमार विभात, संजीव कुमार, मनीष कुमार, एहतेशमुल हसन रहमानी, रिंकु कुमारी व ऋषि कुमार अग्रवाल के नाम शामिल हैं। ये उम्मीदवार अपने नामांकन का पर्चा आने वाले दिनों में दाखिल करेंगे.

तिरहुत विधान परिषद के स्नातक उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 18 नवम्बर तक जारी रहेगी. 19 नवम्बर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और सही पाये गए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा उसी दिन कर दी जाएगी. इसके बाद 21 नवम्बर तक उम्मीदवार अपना नाामांकन वापस ले सकेंगे. पांच दिसम्बर को विधान परिषद उपचुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे, जिसका परिणाम 12 दिसंबर को घोषित किया जाएगा.

चुनाव एक नजर

तिरहुत स्नातक चुनाव में कुल वोटर 154828पुरुष 107401, महिला 47419 , ट्रांसजेंडर 8सीतामढ़ी – पुरुष 30814 महिला 12185 , तृतीय लिंग 1,

कुल 43000शिवहर – पुरुष 4910, महिला 1731, तृतीय लिंग 0 कुल 6641मुजफ्फरपुर – पुरुष 45031 महिला 22511 तृतीय लिंग 5

कुल 67547वैशाली – पुरुष 26646, महिला 10992, तृतीय लिंग 2

कुल 37640

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version