रोड एक्सीडेंट एंड प्रीवेंशन वर्किंग मॉडल को युवा उत्सव में पहला स्थान

रोड एक्सीडेंट एंड प्रीवेंशन वर्किंग मॉडल को युवा उत्सव में पहला स्थान

By Prabhat Khabar News Desk | October 20, 2024 12:37 AM

मुजफ्फरपुर.

कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार, डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी एवं टेक्निकल एजुकेशन व जिला प्रशासन मुजफ्फरपुर के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को एमआइटी में जिला स्तरीय युवा उत्सव-2024 की थिमेटिक प्रतियोगिता के तहत विज्ञान मेला का आयोजन किया गया. विशिष्ट अतिथि दंत चिकित्सक डॉ गौरव वर्मा, एमआईटी के प्राचार्य डॉ एमके झा और जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सुष्मिता झा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इसके बाद जिले भर के विभिन्न स्कूल और कॉलेजों से आए कुल 101 प्रतिभागियों ने 40 प्रदर्शनों में अपने प्रोजेक्ट का प्रस्तुतीकरण किया. जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सुष्मिता झा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर सादातपुर स्कूल के अनिकेत राज और सौरव कुमार की ओर से तैयार रोड एक्सीडेंट एंड प्रीवेंशन वर्किंग मॉडल को प्रथम पुरस्कार दिया गया. द्वितीय स्थान पर एमआइटी मुजफ्फरपुर के गौतम कुमार, आकृति कुमारी, और प्रिय मानस रहे. इनकी ओर से स्मार्ट एरिगेशन सिस्टम की प्रस्तुति दी गयी. तृतीय स्थान पीयूष अपर्णव, प्रत्यूष कुमार, और विक्रम कुमार गुप्ता (ऑर्गेटस) मोनास्टिक इंग्लिश स्कूल, साहिला बाली के खाते में गया. इस प्रतियोगिता में कैंब्रिज स्कूल ब्रह्मपुरा और डीएवी बखरी सहित अन्य स्कूलों का प्रदर्शन सराहनीय रहा. संयोजक प्रो.अभिषेक कुमार और सह-संयोजक डॉ अमित कुमार वर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता के विजेताओं को जनवरी 2025 में होने वाले राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भाग लेने का मौका मिलेगा. मंच संचालन प्रो.अंकित कुमार सिंह ने किया. प्रतियोगिता के सफल आयोजन में एमआइटी के टेक्निकल क्लब मॉक्सी के छात्र-छात्राओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. एमआईटी में चल रहे इंडक्शन प्रोग्राम के तहत आज अतिथि के रूप में उपस्थित अमित कुमार ने छात्रों को मानसिक नियंत्रण और ध्यान के महत्व के बारे में बताया.

मैटलैब पर समस्याओं को किया हल

मुजफ्फरपुर.

एमआइटी के विद्युत अभियंत्रण विभाग में इलेक्ट्रोथॉन-1.0 का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में पांच टीम ने हिस्सा लिया. प्रत्येक टीम को मैटलैब सॉफ्टवेयर पर आधारित एक समस्या दी गयी. उन्हें निर्धारित समय में इसका हल करना था. प्रतिस्पर्धा का स्तर बढ़ाने के लिए प्रश्नों में और अधिक जटिलताएं जोड़ी गयीं. विजेताओं की घोषणा 22 अक्टूबर को की जाएगी. इस अवसर पर प्रो.सीबी राय, डॉ आशीष श्रीवास्तव, डॉ वाईएन शर्मा और विद्युत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ रामजी प्रसाद गुप्ता उपस्थित थे. मुख्य समन्वयक प्रो.अंकित कुमार सिंह ने भूमिका निभायी.

एमआइटी में संविदा पर नियुक्त होंगे अतिथि शिक्षक

मुजफ्फरपुर.

एमआइटी में अतिथि शिक्षकों की संविदा के आधार पर नियुक्ति की जाएगी. मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, भौतिकी, रसायनशास्त्र और अंग्रेजी में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति के लिए संस्थान स्तर पर दो दिन इंटरव्यू लिया जाएगा. इसमें योग्य अभ्यर्थियों को अपने दस्तावेजों के साथ उपस्थित होने को कहा गया है. मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल ब्रांच के लिए 28 और भौतिकी, रसायनशास्त्र और अंग्रेजी में चयन के लिए 29 अक्टूबर को अभ्यर्थी साक्षात्कार में शामिल होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version