मुजफ्फरपुर में सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद बवाल, पुलिस गाड़ी में लगाई आग, हवाई फायरिंग
मुजफ्फरपुर में सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद हंगामा मचा और स्थानीय लोगों ने पुलिस की गाड़ी में आग लगा दिया. पुलिस को हवाई फायरिंग करना पड़ा.
मुजफ्फरपुर में सड़क हादसे में एक युवक की मौत के बाद बवाल मचा. उग्र भीड़ ने पुलिस वाहन को आग के हवाले कर दिया. जिसके बाद लोगों को मौके पर से तितर-बितर करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करना पड़ा. किसी भी तरह के हताहत होने की सूचना नहीं है.
जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के झपहा में एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी. इस हादसे के कारण स्थानीय लोग बेहद आक्रोशित हो गये. उनका गुस्सा पुलिस के ऊपर था. लोगों का आरोप है कि पुलिस यहां पर पैसे कलेक्शन में लीन रहती है. इसी चक्कर में दुर्घटना हुई है.
आक्रोशित लोगों ने पुलिस को घेर लिया और पुलिस वाहन को निशाना बनाया. पुलिस की गाड़ी में आग लगा दी गयी. वहीं ईंट-पत्थरों से ट्रक को भी क्षतिग्रस्त किया गया. स्थानीय लोगों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा था तो पुलिस को हवाई फायरिंग का सहारा लेकर भीड़ को तितर-बितर करना पड़ा.
बताया जा रहा है कि जिस जगह सड़क दुर्घटना हुई है वहां पुलिस ने बैरिकेडिंग की थी. अचानक सामने से आ रही एक ट्रक का चालक पुलिस को झांसा देकर भागने के फिराक में ट्रक लेकर आगे निकल गया. बैरिकेडिंग तोड़कर भाग रहे चालक ने एक शिक्षक को कुचल दिया. बाइक सवार की मौत मौके पर ही हो गयी थी.
Also Read: भागलपुर में प्रसिद्ध बूढानाथ मंदिर के पास बम मिलने से सनसनी, बम निरोधक दस्ता को बुलाया गया
आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल काटा तो पुलिस ने हवाई फायरिंग करके भीड़ को तितर-बितर किया. पुलिस और पब्लिक के आमने-सामने होने के कारण कई लोग जख्मी हुए हैं. जिसमें आम लोगों के साथ-साथ पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. पुलिस ने लाठीचार्ज भी किये थे. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.