दिघरा में सड़क हादसे में सीतामढ़ी के छात्र की मौत, दोस्त की हालत नाजुक
road accident in dikhra.
दिघरा में सड़क हादसे में सीतामढ़ी के छात्र की मौत, दोस्त की हालत नाजुक
जख्मी छात्र का पटना के एक निजी अस्पताल में चल रहा इलाज
कच्ची- पक्की चौक पर किराये के मकान में रहकर करता था पढ़ाई
संवाददाता, मुजफ्फरपुर
सदर थाना क्षेत्र के दिघरा में रविवार की रात सड़क हादसे में छात्र पंकज कुमार (19) की मौत हो गयी. वह सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा थाना क्षेत्र के सहोरवा गांव का रहने वाला था. इस हादसे में बाइक पर सवार उसका दोस्त लक्की राज (25) गंभीर रूप से जख्मी हो गया. परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए उसे पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने पंकज के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद सोमवार की दोपहर परिजन को सौंप दिया है. मामले में मृतक के भाई विशाल कुमार के लिखित आवेदन के आधार पर घटना को लेकर अज्ञात वाहन के चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. थाने में दर्ज प्राथमिकी में मृतक छात्र पंकज कुमार के भाई विशाल कुमार ने बताया है कि वह सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा थाना क्षेत्र के रहने वाला है. वर्तमान में मुजफ्फरपुर के कच्ची- पक्की चौक पर किराये के मकान में रहकर दोनों भाई पढ़ाई कर रहा था. रविवार की रात उसका भाई पंकज कुमार अपनी आर वन फाइव बाइक से अपने दोस्त लक्की कुमार के साथ दिघरा किसी काम से जा रहे थे. इसी दौरान दिघरा पुल स्थित हनुमान मंदिर के समीप किसी अज्ञात वाहन से उनका एक्सीडेंट हो गया. हादसे में दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सदर थाने की पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच ले गये. जहां डॉक्टरों ने देखते ही उसके भाई पंकज कुमार को मृत घोषित कर दिया. वहीं, लक्की कुमार की हालत नाजुक बनी हुई है. उसको बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है. सदर थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. वहीं, दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. मामले में मृतक के भाई के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
हेलमेट नहीं पहने थे बाइक सवार दोनों छात्र
सड़क हादसे का शिकार हुए दोनों छात्र हेलमेट नहीं पहने हुए थे. स्थानीय सरपंच चंदन कुमार ने बताया कि जख्मी हालत में दोनों सड़क पर पड़े हुए थे. उनके सिर से अत्यधिक ब्लीडिंग हो चुकी थी. दोनों अगर हेलमेट पहने रहते तो उनकी जान बच सकती थी. सरपंच ने यह भी बताया कि एनएच के दोनों तरफ अवैध रूप से टैंकर व ट्रकों को खड़ा करके रखा जाता है. इस वजह से सड़क की चौड़ाई कम होने के कारण बाइक सवार लोग सड़क हादसे के शिकार हो रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है