10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के मुजफ्फरपुर व सासाराम में सड़क हादसे, नौ लोगों की मौत

बिहार में सड़क हादसों का मामला कम होता नहीं दिख रहा है. हर रोज कहीं न कहीं सड़क हादसे में लोगों की जान जा रही है. बुधवार को भी मुजफ्फरपुर व सासाराम में हुए दो हादसों में 9 लोगों की जान चली गयी है.

पटना. बिहार के मुजफ्फरपुर और सासाराम में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में नौ लोगों की मौत हो गयी है. मुजफ्फरपुर में हुए हादसे पांच लोगों की, सभी बारात से लौट रहे थे, जबकि सासाराम में हुए हादसे में अब तक चार लोगों की मौत होने की सूचना है. यहां पिकअप वैन पलट जाने से चार महिलाओं की मौत हो गई और सात लोग जख्मी हो गए. हादसे के बाद पूरे इलाके में चीख-पुकार मच गई, बाद में स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. दोनों ही मामले में पुलिस जांच कर रही है.

बारात से लौट रहे थे लोग

मुजफ्फरपुर से मिली सूचना के अनुसार यहां एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है. वहीं कई लोग अभी भी घायल बताए जा रहे हैं. जिले के रामपुर हरी थाना क्षेत्र में बुधवार अहले सुबह पूर्वी चंपारण के चकिया से एक बारात में शिरकत करने के बाद एक बोलेरो गाड़ी में सवार होकर बाराती वापस अपने घर को लौट रहे थे. इसी दौरान अनियंत्रित ट्रक ने बारात से वापस आ रहे बोलेरो को जबरदस्त टक्कर मार दी. इससे मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन घायल सभी व्यक्ति को इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान एक और व्यक्ति की मौत हो गई. पूरे मामले में स्थानीय पुलिस जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

गुप्ताधाम जाने के दौरान पलटी पिकअप वैन

सासाराम से आ रही सूचना के अनुसार जिले के चेनारी थाना क्षेत्र स्थित कैमूर पहाड़ी स्थित गुप्ताधाम जाने के दौरान बुधवार सुबह बड़ा हादसा हुआ. जानकारी के अनुसार गायघाट पहाड़ी पर गुप्ता धाम जाने के दौरान पिकअप वैन पलटकर नदी में गिर गई. हादसे में चार महिलाओं की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा समेत 7 श्रद्धालु घायल हो गए, जिन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पिकअप वैन पर 25 से अधिक लोग सवार थे और सभी लोग कैमूर पहाड़ी स्थित गुप्ता धाम दर्शन के लिए जा रहे थे. इसी दौरान कैमूर पहाड़ी पर चढ़ते समय गायघाट के पास पहाड़ी सड़क से नीचे वैन पलट गई. घायलों को पहले तो चेनारी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. इसके बाद वहां से सभी को सासाराम के सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

Also Read: बिहार में स्कूल नामांकन का बदला नियम, अब आधार समेत पांच कागजातों में से एक अनिवार्य

चार मृतकों की हुई पहचान

मृतकों में बक्सर के डुमरांव की रहने वाली मीरा देवी, भोजपुर जिला के कृष्णाब्रह्म की रहने वाली 60 वर्षीय परमेश्वरा देवी, भोजपुर जिला की ही शाहपुर थाना क्षेत्र के चंद्रावती देवी और बिहिया थाना के बेलवनिया गांव की रहने वाली तेतरा देवी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें