सिकंदरपुर में ट्रक के पहिया से सड़क धंसी
सिकंदरपुर में ट्रक के पहिया से सड़क धंसी
मुजफ्फरपुर. सिकंदरपुर रोड में सीवरेज लाइन की सड़क दलदल हो कर धंसने लगी है. रविवार को सड़क धंसने के कारण ट्रक का पहिया गड्ढे में फंस गया. जिस वजह से ट्रक पूरी तरह से अनियंत्रित हो कर झुक गया. इस घटना के दौरान कुछ देर के लिए अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. लोगों का कहना है कि ढंग से मरम्मत नहीं होने के कारण कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है. बता दें कि शहर में कंपनीबाग रोड में समाहरणालय गेट के पास अभी तक तीन बार बड़े एरिया में सड़क धंस चुकी है. एक बार सड़क धंसने से पूरी ट्रक ही पलट गयी. दूसरी ओर सिकंदरपुर, बैंक रोड, छोटी सरैयागंज, जवाहरलाल रोड, जूरन छपरा में भी सड़क धंसने की समस्या बनी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है