चंदवारा पुल एप्रोच पथ की जमीन का मामला सुलझा, अब 32 करोड़ की दरकरार

अखाड़ाघाट पुल के समानांतर बन रहे चंदवारा पुल के एप्रोच सड़क के निर्माण में तेजी आयेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 9:19 PM

दीपक 50मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर

शहरवासियों को जाम से निजात दिलाने के लिए बूढ़ी गंडक नदी पर अखाड़ाघाट पुल के समानांतर बन रहे चंदवारा पुल के एप्रोच सड़क के निर्माण में तेजी आयेगी. उम्मीद है कि अगले साल नये पुल से आवागमन शुरू हो जाएगा. रैयत के जमीन अधिग्रहण में आ रही समस्या का निदान हो गया है. करीब 27 करोड़ मुआवजा का वितरण भी किया गया है. लेकिन, अभी एप्रोच रोड के लिए 32 करोड़ रुपये की दरकार है. इस राशि से एप्रोच रोड के लिए जमीन अधिग्रहण किया जायेगा. इसको लेकर जिला भू-अर्जन कार्यालय की ओर से बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के वरीय परियोजना प्रबंधक को इसके लिए कई बार रिमाइंडर किया गया है. लेकिन अब तक राशि आवंटित नहीं किया गया है. दरअसल, गुरुवार को मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने शहर पहुंचने के बाद चंदवारा पुल के प्रगति के बारे में जानकारी ली.

पुल बनने से ट्रैफिक लोड होगा कम

इस पुल के बनने से अखाड़ाघाट पुल का लोड काफी कम हो जायेगा. मुशहरी की ओर से आने वाले वाहन जिन्हें दरभंगा की ओर से जाना है, वह सीधे इस पुल होकर निकल जायेंगे. ये वाहन अभी एनएच होकर या शहर के अंदर से अखाड़ाघाट पुल होकर जीरो माइल होते हुए निकलते हैं. इसी तरह दरभंगा की ओर से आने वाले वाहन जिन्हें मुशहरी समस्तीपुर की ओर से जाना होगा, उन्हें भी आवागमन में काफी सुविधा होगी. फरवरी 2014 में जगन्नाथ मिश्र कॉलेज के पास लकड़ीढ़ाई पुल का काम शुरू हुआ था. इसके लिए 16 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया है. बूढी गंडक नदी पर अखाड़ाघाट पुल के समानांतर फोरलेन पुल के निर्माण की प्रक्रिया शुरु हो गयी है. मिट्टी जांच के लिए नदी में मशीन लगाया गया है. पहले पुल के दक्षिण तरफ की मिट्टी जांच की जा रही थी. अब उत्तर के तरफ यानी शेखपुर ढाब की ओर मशीन लगा दिया गया है. इस पुल की लंबाई 300 मीटर और चौड़ाई साढ़े 22 मीटर होगी. यह पुल सिकंदरपुर ओपी के पीछे से बनेगा. नये अखाड़ाघाट पुल के निर्माण पर 52 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version