एनएच पर अतिक्रमण से हो रही दुर्घटना और सड़कें भी क्षतिग्रस्त

roads also get damaged

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2025 8:53 PM

– एनएचएआइ के परियोजना निदेशक ने डीएम को लिखा पत्र – भगवानपुर से मझौलिया तक सर्विस लेन में होटल, मॉल, गैरेज की अस्थायी पार्किंग – सर्विस लेन से गुजर रहे वाहन चालक अवैध पार्किंग का बोर्ड हटाने के लिए कहते तो गार्ड करते मारपीट वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर एनएच पर अतिक्रमण के कारण दुर्घटनाएं हो रही हैं. यहीं नहीं, सड़कें भी क्षतिग्रस्त हो रही हैं. इसको लेकर एनएचएआइ के परियाेजना निदेशक ने डीएम सह अध्यक्ष जिला सड़क सुरक्षा समिति को पत्र लिखा है. इसमें बताया है कि एनएच 27 जो मुजफ्फरपुर से कोटवा जाती है इसमें चांदनी चौक से सुधा डेयरी तक. मुजफ्फरपुर बरौनी एनएच 122 पर भगवानपुर से मझौलिया के मेन कैरेज वे और सर्विस लेन में अवैध पार्किंग कर रास्ता अवरूद्ध किया जाता रहा है. इस कारण सड़क के बीसी लेयर को क्षति पहुंच रही है. वहीं सड़क दुर्घटनाएं भी हो रही हैं. इससे सड़कों पर चलने के वाले लोगों को आवागमन में असुविधा हो रही है. ऐसे में अनुरोध किया है कि इस अतिक्रमण को अभियान चलाकर हटवाया जाये ताकि आवागमन सुगम रहे. पत्र में सड़क सुरक्षा समिति में एनएच पर दिये गये सुरक्षात्मक कार्रवाई से भी अवगत कराया है. इसमें सीआरपीएफ कैंप के पास साइनऐज, रंबल स्ट्रिप की कार्रवाई की गयी है. इस रोड पर ट्रैफिक का दबाव अधिक है और आसपास में घनी आबादी है. ऐसे में डिवाइडर से दुर्घटना की संभावना बढ़ सकती है. इस समस्या के निदान को लेकर डीपीआर प्रोग्रेस में है. वहीं सुधा डेयरी के पास छोटे छोटे सुरक्षात्मक उपाये किये गये है और वहां ट्रैफिक इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल के लिए डीपीआर पर कार्रवाई चल रही है. एनएच 57 बखरी के पास साइनेज, रंबन स्ट्रिप, सोलर ब्लिंकर की लगा दिया गया है. इन जगहों परअतिक्रमण चांदनी चौक, भगवानपुर गोलंबर, गोबरसही रोड, चांदनी चौक से सुधा डेयरी रोड में एनएच से लेकर सर्विस लेन पर पूरा अतिक्रमण है. अवैध गैराज, अवैध पार्किंग, अतिक्रमण कर छोटी छोटी दुकानें खुली है. इसके अलावा ऑटो का वहां अतिक्रमण है, इस कारण आये दिन दुर्घटनाएं घटती रहती है. इन सड़कों के दोनों ओर बसे मोहल्ले के लोगों को भी आवागमन में बहुत परेशानी हाेती है. कार्रवाई के नाम पर परिवहन विभाग द्वारा अवैध पार्किंग का चालान काटा जाता है. लेकिन अतिक्रमण हटाने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की है. ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई शहर में सिग्नल पर लगे कैमरा से चालान काटने पर सिमटी हुई है. भगवानपुर से गोबरसही होते हुए मझौलिया तक एनएच के दोनों ओर के दुकानदार, मॉल, गैरेज चालकों ने सर्विस लेन अपनी पार्किंग की जगह बना ली है. इस रोड में मॉल, होटल, गैरेज के स्टाफ व गार्ड द्वारा सर्विस लेन से गुजर रहे वाहन चालकों के साथ आये दिन मारपीट की भी कई घटनाएं घटती रहती हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version