शहर के सभी वार्डों में 25-25 लाख रुपये से बनेगी सड़क व नाला
लंबे समय के इंतजार के बाद शहरी क्षेत्र के सभी वार्डों को 25-25 लाख रुपये की योजनाएं मिलेंगी. इससे सड़क एवं नाला का निर्माण होगा.
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
लंबे समय के इंतजार के बाद शहरी क्षेत्र के सभी वार्डों को 25-25 लाख रुपये की योजनाएं मिलेंगी. इससे सड़क एवं नाला का निर्माण होगा. नगर निगम प्रशासन ने लगभग 13 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार कर मंजूरी के लिए महापौर निर्मला साहू के पास भेज दिया है. प्रस्ताव की मंजूरी मिलते ही अगले महीने टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. संभावना जताई जा रही है कि 30 को नगर निगम के सशक्त स्थायी समिति की मीटिंग बुलायी गयी है. इस मीटिंग में भी इस प्रस्ताव पर चर्चा होगी. दूसरी तरफ, नगर निगम ने पहले से टेंडर की प्रक्रिया चल रही योजनाओं को भी अंतिम रूप देने में जुटा है. जिन योजनाओं के निर्माण एजेंसी के चयन के लिए टेंडर बार-बार निकाला जा रहा है. लेकिन, कोई एजेंसी तैयार नहीं हो रही है. वैसे फिर तीन अलग-अलग योजनाओं का टेंडर निकाला गया है. इसमें वार्ड नंबर 18 के पशुपालन विभाग के बगल से नाला रोड नन्हें सिंह के घर होते हुए अनिल राय के घर तक ध्वस्त अर्द्धनिर्मित नाला के निर्माण की योजना शामिल है. इसकी लागत राशि 74.16 लाख रुपये हैं. इसके अलावा वार्ड नंबर 27 के लेनिन चौक से सराय सैयद अली रोड होते हुए श्यामनंदन रोड तक सड़क एवं नाला निर्माण व वार्ड नंबर 36 के साईं मंदिर से शिव मंदिर पथ जोड़ने वाली सड़क एवं नाला का निर्माण शामिल है. दोनों योजनाएं क्रमश: 57.07 एवं 68.80 लाख रुपये का है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है