मुजफ्फरपुर में तीन जगह बनेगा आरओबी, सीएम की हरी झंडी

मुजफ्फरपुर में तीन जगह बनेगा आरओबी, सीएम की हरी झंडी

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 12:43 AM

खास बातें

-रामदयालुनगर, गोबरसही व ब्रह्मपुरा संजय सिनेमा रोड में बनेगा- रेलवे से समन्वय कर बिहार राज्य पुल निगम करायेगा काम

– आरओबी का डायग्राम प्रेजेंटेशन देख खुश नजर आये सीएम- रेलवे क्रॉसिंग पर आरओबी बनने से शहरी ट्रैफिक होगा हल्का

– एनएच पर भी जाम नहीं लगेगा, लोगों निर्बाध आवाजाही करेंगे

मुजफ्फरपुर.

सीएम ने प्रस्तावित नेशनल हाइवे व रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) से संबंधित योजनाओं का स्थल निरीक्षण के बाद समीक्षा की.शुरुआत रामदयालु नगर रेलवे गुमटी पर प्रस्तावित आरओबी से की. आरओबी निर्माण स्थल को देखने के बाद इंजीनियरिंग विभाग की तरफ से तैयार डायग्राम को विस्तार से देखा.इसके बाद सीएम ने इसकी हरी झंडी दे दी है. गोबरसही रेलवे गुमटी व ब्रह्मपुरा के संजय सिनेमा रोड में रेलवे लाइन के ऊपर प्रस्तावित आरओबी की पूरी जानकारी ली. अधिकारियों को तेजी से कागजी प्रक्रिया को पूर्ण करते हुए निर्माण प्रारंभ कराने का आदेश दिया है. ताकि, आम नागरिक को सीधे इसका लाभ मिल सके. इन तीनों जगहों पर आरओबी का निर्माण पूरा होने से शहरी ट्रैफिक व्यवस्था सुधर जायेगी.बेवजह जाम से भी छुटकारा मिलेगा.रेलवे गुमटी के बंद होने से लगने वाला जाम शहरी क्षेत्र के साथ-साथ एनएच पर भी देखने को मिलता है.रामदयालुनगर व गोबरसही गुमटी 10 से 15 मिनट तक गुमटी बंद हो जाने से एनएच पर गाड़ियों की लंबी लाइनें लग जाती हैं.

गुमटी से 40 मीटर पहले दो भागों में बंटेगा रामदयालुनगर आरओबी

रामदयालुनगर आरओबी निर्माण का जो प्रस्ताव बना है, उसके अनुसार, अघोरिया बाजार, आरडीएस कॉलेज की तरफ से जाने पर रामदयालु नगर स्टेशन की तरफ मोड़ने वाले प्वाइंट से आरओबी की शुरुआत होगी. वहां से रेलवे गुमटी की दूरी 300 मीटर है. स्टेशन रोड के मुहाने से आरओबी का रैंप शुरू होगा, जो गुमटी से 40 मीटर पहले दो भागों में बंट जायेगा. एक लेन गुमटी से 40 मीटर पहले बायें होकर आमने-सामने समस्तीपुर रोड पर मिल जायेगा. वहीं, दायें लेन भिखनपुरा मोड़ ग्रिड के सामने उतरेगी. हाजीपुर-पटना जाने वाले लोगों को भिखनपुरा मोड़ से ही पहले की तरह जाना होगा. हाजीपुर तरफ से जो गाड़ियां आयेंगी, उन्हें, सीधे भिखनपुरा मोड़ से समस्तीपुर वाली सड़क में प्रवेश करना पड़ेगा.इसके बाद आरओबी से सीधे अघोरिया बाजार आरडीएस कॉलेज वाले रोड में रामदयालु नगर स्टेशन के पास उतर जायेगी.

गोबरसही आरओबी पर तीन तरफ से होगा रैंप

गोबरसही रेलवे गुमटी पर प्रस्तावित आरओबी का रैंप तीन तरफ से होगा. बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के अधिकारियों के अनुसार, पावर हाउस चौक से गोबरसही रेलवे गुमटी की तरफ बढ़ने पर मिलिट्री कैंप से ठीक पहले बिजली ऑफिस के पास आरओबी के रैंप की शुरुआत होगी, जो सीधे गोबरसही रेलवे गुमटी एवं एनएच किनारे-किनारे भगवानपुर व रामदयालुनगर की तरफ दो लेन निकल जायेगा. एमपी सिन्हा साइंस कॉलेज से लगभग 30 मीटर पहले ब्रिज का रैंप होगा.भगवानपुर की तरफ जाने के लिए मिलिट्री कैंप के निकट से रैंप पर चढ़कर गोबरसही चौक से दाहिना होते हुए आइकॉन प्लाजा के ठीक सामने उतरना पड़ेगा. गोबरसही चौक के दोनों तरफ 240-240 मीटर का फ्लाईओवर होगा. वहीं, गोबरसही चौक से सर्किट हाउस रोड में 300 मीटर पर फ्लाईओवर का रैंप होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version