बाइक लूटकर भाग रहा लुटेरा गिरफ्तार, लूटी गयी बाइक लेकर साथी फरार
पुलिस ने गुरुवार की रात पिलखी-दरधा सड़क से वाहन चेकिंग के दौरान बाइक व रुपये लूटकर भाग रहे मुशहरी थाना क्षेत्र के डामरी गांव निवासी संजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया.
लूटपाट की सूचना पर पिलखी-दरधा सड़क पर की गयी वाहन चेकिंग पुलिस को सड़क लुटेरे के बड़े गिरोह का खुलासा होने की संभावना प्रतिनिधि, सकरा पुलिस ने गुरुवार की रात पिलखी-दरधा सड़क से वाहन चेकिंग के दौरान बाइक व रुपये लूटकर भाग रहे मुशहरी थाना क्षेत्र के डामरी गांव निवासी संजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस को देखते ही उसका अन्य साथी लूटी गयी बाइक लेकर भाग निकला़ पुलिस ने गिरफ्तार युवक के पास से एक बाइक एवं बैग जब्त किया है. पुलिस गिरफ्तार लुटेरे से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बताया कि पूछताछ में सड़क लुटेरे के बड़े गिरोह का खुलासा होने की संभावना है. एसआइ राहुल रंजन ने बताया कि गुरुवार की रात गिरफ्तार लुटेरा अपने साथियों के साथ एनएच-28 स्थित मुशहरी गांव के निकट बेगूसराय जिला निवासी गोपाल कुमार से पिस्टल के बल पर उसकी बाइक, साढ़ आठ हजार रुपये, बैग आदि लूट लिया था. घटना को अंजाम देकर सभी लुटेरे पिलखी-दरधा सड़क की ओर भाग थे. घटना की सूचना के बाद गश्ती पुलिस ने वाहन चेकिंग लगायी, जिस दौरान लुटेरा को गिरफ्तार कर लिया. एसआइ ने बताया कि बेगूसराय निवासी गोपाल कुमार के बयान पर केस दर्ज कर गिरफ्तार बदमाश को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जायेगा. अन्य लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. मालूम हो कि बीती रात मुजफ्फरपुर से बाइक से बेगूसराय लौटने के दौरान अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखाकर उसकी बाइक, बैग, 8500 रुपये आदि लूटकर फरार हो गये थे. इसके बाद पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की थी़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है